आंखों देखे अपराध 23 12 19 के देश प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें एक नजर में

आंखों देखे अपराध 23 12 19 के देश प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें एक नजर मेंक्षेत्र में टेेंकर ने दो लोगो को कुचला दोनों की मौके पर हुई मौत*


 जवां थाना क्षेत्र के गोधा स्टेशन के निकट दूध के टेंकर ने बाइक और साइकिल सवार दो लोगों को रौंद डाला। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने टेंकर और चालक को हिरासत में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव पड़की निवासी सुरेन्द्र 48 पुत्र भगवान सहाय सोमवार की प्रातः बाइक द्वारा किसी काम से अतरौली गया था, अतरौली से लौटते समय दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही सुरेन्द गोधा रेलवे स्टेशन के निकट पहुॅचा तभी दूध के टेंकर ने इसे रौद डाला। टेंकर की चपेट में आगे साइकिल द्वारा जा रहे 55 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र छिद्दू सिंह निवासी सिकरना भी आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीर व आस पास के लोगों ने केंटर व चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और चालक समेत टेंकर को हिरासत में लेकर थाने भि


👉 *एक सप्ताह में रामघाट रोड के गौवंश होंगे गौशाला में :मण्डलायुक्त*
कमिश्नरी स्थित मंडलायुक्त कार्यालय में आज मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्री सिंह ने कहा कि रामघाट रोड से सासनीगेट चौराहा तक सडकों पर गौवंश विचरण करते दिखाई देते हैं, इनसे हादसे होने की संभावना रहती है, ऐसे गौवंशां को एक सप्ताह के अंदर गौशाला में पहुंचाएं, जिससे सडक दुघर्टनाओं को रोका जा सके। गौवंशों को गौशाला तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका, नगर पंचायत कैटल कैचर वाहन खरीदें, जिससे गौवंशां को गौशाल तक पहुंचाने का काम किया जा सके। अक्सर क्वार्सी चौराहा पर वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है। इस चौराहा को मॉडल चौराहा के रूप में डबललप करें, इस काम को एक सप्ताह में शुरू करा दें। वहीं सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाया जाये, जिससे की हादसे न हो।श्री सिंह ने कहा कि इसके साथ ही सभी विभागों में एक सर्विलांस टीम का गठन हो, जो कामों पर विशेष तौर पर निगरानी रखेगी कि काम हुआ या फिर नहीं। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहनों के ड्राइवरों का सत्यापन जल्द से जल्द कर लिया जाए।इस दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फरीदउद्दीन, एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रही।


👉 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की तीन टीमों द्वारा त्यौहार एवं नव वर्ष के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों से खाद्य पदार्थों के भरे सेम्पल*
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की तीन टीमों त्योहार एवं नव वर्ष के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक छापामार अभियान चलाया गया । ताला नगरी सेक्टर 1 एफ  97 स्थित एलोरा केक फैक्ट्री एंड बेकरी से केक का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा साधु आश्रम स्थित देवानंद की दुकान से बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया। थाना अकराबाद के अंतर्गत बजरंगपुरा पुल के पास से बोलेरो गाड़ी से दूध के 3 सैंपल लेकर दूध मिलावटी प्रतीत होने पर लगभग 300 लीटर दूध को नष्ट कराया गया।कृष्ण गोपाल को दूध डेरी पर सप्लाई के लिए ले जाते हुए टीम द्वारा पकड़ा गया तथा 2 सैंपल लिए गए। खेरेश्वर धाम स्थित भोले बाबा मिल्क फूड्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड से भी दूध, घी एवं मिल्क पाउडर का नमूना लिया गया। तहसील खैर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोधाना स्थित पवन के दूध संग्रह केंद्र से दूध का एक नमूना लिया गया। सासनी गेट चौराहा से दूध विक्रेता योगेश निवासी अस नैटी थाना गोंडा से दूध का एक नमूना लिया गया। तहसील इगलास के कस्बा गोरई स्थित चौधरी कोल्ड्रिंक्स के यहां टीम द्वारा अचानक छापा मारकर एक्सपायरी डेट के पेप्सी व कोक ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक्स व किन्ले ब्रांड के पानी की एक्सपायरी डेट की बोतल पकड़ी गई जहां से पेप्सी के लिए कोको कोला फेंटा व थम्स अप के नमूने संग्रहित करने के बाद 34 52 बोतलों को टीम द्वारा सीज कर दिया गया। अभिहितअधिकारी सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि मिलावट खोरी के विरुद्ध उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।


👉 *वार्ष्णेय महाविद्यालय बनेगा पूरे भारतवर्ष का सबसे अत्याधुनिक शिक्षा केंद्र:डॉक्टर विभव वार्ष्णेय*
 श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्रबंध समिति के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ विभव वार्ष्णेय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अगर मुझे वार्ष्णेय कॉलेज के सदस्यों द्वारा मौका मिला तो मैं वार्ष्णेय महाविद्यालय को भारतवर्ष का सबसे अत्याधुनिक शिक्षा केंद्र बनाऊंगा और कॉलेज में नए कोर्स लाना ही मेरी प्राथमिकता होगी इसके अलावा मेडिकल कॉलेज बनाने का भी भरकस प्रयास करूंगा अलीगढ़ के सभी डॉक्टरों को साथ लेकर छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा देने की शिक्षा में मेरी प्राथमिकता होगी मुझे पद की लालसा नहीं है मुझे वार्ष्णेय समाज के नाम को बुलंदियों पर लेजाना है। लोगों को काम करके दिखाना है ।प्रेसवार्ता के दौरान उमेश चंद वार्ष्णेय डॉ. डी.के.वर्मा,डॉ.अनूप कुमार,डॉ. भरत वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।


👉 *कृष्णाजलि में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 117 वीं जयंती मनाई गई*
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती आज कृष्णाजलि के सभागार में मनाई गई।इस अवसर पर सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में किसानों के हित में किसान सम्मान दिवस किसान मेला एवं कृषक गोष्ठी मनाया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम,सीडीओ,अलीगढ़ सांसद  एवं बरौली विधायक,विधायक कोल ने संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण कर किया।डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि किसानों के हित में जो योजनाएं सरकार ला रही हैं किसानों के लिए यह योजना लागू की जाएं।जिससे किसानों को खेती में अधिक उपज,पैदावार मिले और वे आगे बढ़े।इस अवसर पर किसानों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारीगण एवं जनपद के समस्त किसान तथा जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।


👉 *दिल्ली में हुए कांग्रेस कमेटी के धरने में विवेक बंसल  कार्यकर्ताओं के साथ हुए शामिल* 
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी के निर्देश पर दिल्ली में राजघाट पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गाँधी ने धरना दिया। धरने में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ साथ वरिष्ठ कांग्रेसजन व कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे I अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक के नेतृत्व में अलीगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने भी इस धरने में भाग लिया I धरने में उपस्थित कांग्रेसजनों में कृष्णप्रताप सिंह, डा० धर्मेन्द्र लोधी, नितेश कुमार, सी.पी.गौतम,चौधरी गंगाराम, अटल चौधरी,अखिलेश शर्मा, शाहिद खान,बिजेंद्र सिंह बघेल, सत्येन्द्र सारस्वत,रवि गुंजन बघेल,आनंद बघेल,एस.एम. शेहरोज़,सोमवीर सिंह,सुभाष भारद्वाज,पिंकू बघेल आदि I


👉  *23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ. चरण सिंह का 117वां जन्मदिन मनाया*
पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह एक आदर्श अच्छे राष्ट्रभक्त,कट्टरवाद से परे,किसानों मजदूरों और छोटे व्यापारियों के नेता ही नहीं मसीहा थे।जिन्होंने जीवन पर्यंत पूंजीवाद जात धर्म के कट्टरवाद के खिलाफ गरीबों की लड़ाई लड़ी और अपने संघर्ष,चरित्र और अपने ओजस्वी बयानों के आधार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री बने।अंत में श्री सिंह ने जन समूह को आव्हान कर कहा कि यदि सच में महान आत्मा का जन्मदिन मनाना चाहते हो तो पूँजीबाद और कट्टरवाद के खिलाफ उनके विचारों का साथ दें,संघर्ष करें,सर्व समाज को संगठित करें,और बच्चों में संस्कार के साथ महिलाओं का सम्मान और शिक्षा पर जोर दें।इस मोंके पर कुँवर गौरांगदेव चौहान,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कपिल शर्मा,चौधरी ब्रजेश कुमार सेवा निवृत्त डी ओ,अमित ठाकुर,बीरी सिंह बंजारा,वसीम गफूर,राजीव लीडर,लोकेश चौधरी,नासिर गाजी,यतिन गुप्ता,पुष्कर ठाकुर,नितिन बाल्मीक,आदि लोग मौजूद रहे।


👉 *श्री वार्ष्णेय कॉलेज ने किया N.S.S. शिविर का आयोजन*
श्री वार्ष्णेय कॉलेज एन एस एस छात्र/ छात्राओं का सप्त दिवसीय शिविर धनीपुर स्थित ठा हुकुम सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर चलाया जा रहा है।कैंप में उपस्थित 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने धनीपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में बृहद जागरूकता अभियान चलाया।गर्भवती स्त्रियों व बच्चों के टीकाकरण में एएनएम व आशा से संपर्क कर टीकाकरण में सहयोग किया। प्राचार्य पंकज वार्ष्णेय ने छात्रों को पोस्टर प्रतियोगिता व प्लास्टिक वेस्ट यूज प्रतियोगिता के लिए सम्मानित किया। प्रोग्राम अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय व के.के. सिंह के निर्देशन में छात्रों ने सात दिवस विभिन्न जागरूकता अभियान चलाएं। छात्रों ने आंगनवाड़ी केंद्र जाकर आशा व एएनएम के साथ मिलकर ग्रामीणों को जागरूक किया।इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ एस पी एस जादौन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय, केके सिंह, जेपी सिंह, एसके सिंह, डॉ हरेंद्र, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।


👉 *आधार कार्ड बनवाने को कैम्पों पर उमड़ी भीड़*
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध को थामने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के ग्यारह स्थानों पर आज से आधार कार्ड शिविर लगाये गये हैं इन शिविरों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं लोगों ने डीएम की इस पहल की प्रशंसा भी की है। यह शिविर शनिवार 28 दिसम्बर तक लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार शाहजमाल ईदगाह के पास और भुजपुरा स्थित नगर निगम के शेल्टर होम पर शिविर लगाये गये। इसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय महिलाएं व पुरूष अपने बच्चों का लेकर भारी संख्या में घरों से निकल कर इन शिविरों पर आकर जम गये। इन दोनों शिविरों का शहर मुफ्ती मौ. खालिद हमीद,एडीएम सिटी राकेश मालपानी,सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह व सीओ प्रथम विशाल पाण्डेय ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इनके अलावा शहर के जीवनगढ़ स्थित सन फ्लाॅवर पब्लिक स्कूील,जमालपुर हमदर्द नगर डी के प्राथमिक विद्यालय,धौर्रा माफी पुलिस चैकी,कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी के पास पुराने सभागार में,नगला पटवारी पुलिस चैकी,दोदपुर पुलिस चैकी, रामलीला मैदान में भी आधार कार्ड शिविर लगाये गये। डीएम श्री सिंह ने बताया कि यह आधार कार्ड शिविर सोमवार 23 दिसम्बर से शनिवार 28 दिसम्बर तक प्रातः 11 बजे से शाम चार बजे तक लगेंगे।


👉 *अमुवि का भूगोल विभाग ऐतिहासिक एवं विश्व प्रसिद्ध: मंडलायुक्त* 
मंडलायुक्त अजयदीप सिंह की अध्यक्षता में आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग द्वारा आयोजित Winter School in Geospatial Technologies Level 2 Urban Planning कार्यक्रम का समापन कर देश के विभिन्न विभागों से आए शोध छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। मंडलायुक्त श्री सिंह ने बताया कि अमुवि का भूगोल विभाग ऐतिहासिक एवं विश्व प्रसिद्ध है।  उन्होंने कहा कि भूगोल विभाग में शोध कार्य प्रबलता के साथ किया जा रहा है, जिससे अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने में काफी सहायता मिलेगी।उन्होंने कहा कि भूगोल विभाग के छात्रों एवं अध्यापकों के शोध कार्यों को  मंडल के विकास व योजनाओं में पूरा योगदान लिया जायेगा। Faculty of science के डीन प्रोफेसर काजी मजहर अली ने कहा कि भूगोल विभाग की कार्यशैली अद्भुत है तथा यहां के छात्रों की प्रतिभा से विभाग का नाम विश्व में प्रसिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यशाला सहित छात्रों को अर्बन प्लानिंग में सार्थक सहायता होगी।


👉 *मंडलायुक्त को धर्म समाज विद्यालय की सोसाइटी ने किया सम्मानित*
धर्म समाज महाविद्यालय,धर्म समाज संस्कृत महाविद्यालय,  धर्म समाज इंटर कॉलेज एवं धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने संयुक्त रूप से मंडलायुक्त अजयदीप सिंह का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन धर्म समाज महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया।जहां छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति की गई।इस मौके पर श्री सिंह ने मधु कुमारी द्वारा लिखी पुस्तक 'इंटरनल क्राइसिस इन साउथ एशिया' का विमोचन किया।मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने 'मुसाफिर हूं यारों ना घर है ना ठिकाना मुझे बस चलते हैं जाना' इन पंक्तियों से शुरुआत करते हुए कहा कि किसी भी पद पर बैठकर व्यक्ति को घमंड नहीं रखना चाहिए, बल्कि उस पद की गरिमा रखते हुए सभी लोगों का दुख दर्द सुनना चाहिए और समस्याओं का निस्तारण भी कराना चाहिए।इस अवसर पर अध्यक्ष धर्म समाज सोसाइटी महेश नंदन अग्रवाल, अध्यक्ष धर्म समाज इंटर कॉलेज विजय अग्रवाल सोनी,अध्यक्ष धर्म समाज बाल मंदिर डॉ ए०के० सिंघल,सचिव राजीव अग्रवाल, प्रबंधक ललित अग्रवाल,संजय गोयल,प्राचार्य डॉ हेम प्रकाश, प्रधानाचार्य डॉ कौशलेंद्र यादव एवं दीप्ति गोविला सहित  छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।


👉 *मंडलायुक्त ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों व विशेष सहयोगियों को किया सम्मानित* 
मानव संकल्प वेलफेयर सोसायटी,दिल्ली व जिला प्रशासन द्वारा पंडित राधेश्याम शर्मा स्मृति खेल समारोह के आयोजन के उपरांत सोमवार को मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों व विशेष सहयोगियों को सम्मानित किया गया।अलीगढ़ मण्डलायुक्त ने सोसायटी अध्यक्ष व समारोह की मुख्य संयोजक गीतांजलि शर्मा,वरिष्ठ एडवोकेट भारत सरकार ने सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों व विशेष सहयोगियों का मण्डलायुक्त से परिचय करवाया।मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह व अपर आयुक्त शमीम अहमद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेली ताइक्वांडो खिलाड़ी जाह्नवी श्योराज,बास्केटबॉल खिलाड़ी सपना शर्मा,क्रिकेट खिलाड़ी मधु कुमारी आदि के अलावा आयोजन के सहयोगी सत्या सिंह,मनोज जादोन,पंकज धीरज,अरविंद मिश्रा,योगेंद्र शर्मा,भुवनेश कुमार,विवेक वार्ष्णेय आदि को सम्मानित किया गया।


👉 *एएमयू मामले की मजिस्ट्रियल जांच की अवधि 25 तक बढ़ी*
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय,दिल्ली में कथित पुलिस लाठी चार्ज, सीएबी,एनआरसी के विरोध में गत 15 दिसम्बर को रात्रि लगभग 8 बजे एएमयू के छात्रों द्वारा पुलिस बल पर पथराव किया गया,जिसमें कई लोग घायल हो गये,की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु अपर जिलाधिकारी (वित)को नामित किया गया है। उक्त के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित) विधान जायसवाल ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अपना बयान दर्ज अथवा कोई साथ्य उपलब्ध कराना चाहता है तो वह 25 दिसम्बर तक किसी भी कार्य दिवस में कलैक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी (वित) कार्यालय में उपलब्ध करा सकता है।


👉 *एएमयू की महिला शिक्षिकाओं ने सीएए के खिलाफ निकाला विरोध मार्च*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की महिला शिक्षिकाओं ने कैम्पस में नागरिकता संशोान कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध जुलूस निकाला।इन्होंने कानून को वापस लेने की मांग की। इन्होंने जामिया मिलिया और एएमयू के छात्रों के साथ हुई पुलिस बर्बरता का भी विरोध किया। रसायन विभाग की शिक्षिका इमराना नसीम और शिक्षिक फर्रूख ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में देश में हो रहे आन्दोलनों को देखने के बाद स्पष्ट हो रहा है कि केन्द्र सरकार जनता विरोधी सरकार है। वह जनता की भावना को स्वीकार नहीं कर रही है। आन्दोलन में काफी मौतें हुई है लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। जबकि देश का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है। अर्थ व्यवस्था में गिरावट है। ऐसी स्थिति में यह कानून लाने का कोई औचित्य ही नहीं हैं ।एएमयू की महिला शिक्षिकाओ ने मांग की है कि सरकार के इस दोहरे चरित्र को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसलिए इस कानून को तुरन्त वापस लिया जाय।


👉 *बरौली विधायक किसानों की समस्याओं को लेकर साथा चीनी मिल पहुंचे और चीनी मिल को चालू कराया* 
अलीगढ़ जनपद के गन्ना किसान साथा चीनी मिल के सही से न चल पाने के कारण परेशान हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ठा.दलवीर सिंह ने शीतकालीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री के समक्ष गन्ना किसानों की समस्या रखी थी और उन्हें अवगत कराया कि मिल प्रबन्धन व जिस कम्पनी को मिल चलाने का ठेका दिया गया है, वह मिल चलाने में असमर्थ है। मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया कि वह किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करेंगे उसी क्रम में साथा चीनी मिल के महाप्रबन्धक का स्थानांतरण कर उनके स्थान पर नये मुख्य महाप्रबन्धक की तैनाती की गई है।विधायक ठा. दलवीर सिंह साथा चीनी मिल पहुंचे और वहां पर किसानों की व मिल प्रबन्धन की समस्यायें सुनी। महाप्रबन्धक लालता प्रसाद सोनकर ने अवगत कराया कि बगास न होने के कारण मिल चलाने में दिक्कत आ रही है। लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में अन्य मिलों से बगास की व्यवस्था कर मिल चालू करा दी गई है। इस मौके पर विधायक प्रवक्ता सुशील गुप्ता, बेबी सिंह प्रधान, रेशमपाल सिंह, सतीश कुमार,आदि लोग उपस्थित थे।
 
👉 *गैस सिलेंडर में घटतौली की शिकायत पर विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम ने की जांच,गैस सिलेंडर में मिली घटतौली* 
विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम जिसमें विधिक माप विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार व शीबा कादरी ने जनता इंडेन गैस एजेन्सी की गाडी में घेरुलू गैस से भरें सिलेंडर की जांच की,जिसमें एक सिलेंडर में गैस की मात्रा 10 kg कम पाये जाने पर गैस एजेन्सी और उसके जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 18/36 के अधीन केस अभियोजित किया।


👉  *दिव्या चौधरी को सर्वश्रेष्ठ महिला चिकित्सक पुरस्कार से सम्मानित किया गया*
अलीगढ़ जनपद के जीवन हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की महिला चिकित्सक डॉ दिव्या चौधरी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 84 में वार्षिक कांफ्रेंस मेरठ में सर्वश्रेष्ठ महिला चिकित्सक पुरस्कार(डॉ बीसी रस्तोगी डॉक्टर सविता रस्तोगी अवार्ड फॉर बेस्ट लेडी  डॉक्टर)से नवाजा गया। यह अवार्ड डॉ दिव्या चौधरी को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा मेरठ में प्रदान किया जाना था लेकिन देश के कई हिस्सों में  और मेरठ में स्थिति खराब होने के कारण वह इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके।यह पुरस्कार नेशनल मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश  के अध्यक्ष डॉक्टर एम खान द्वारा प्रदान किया गया। डॉ दिव्या चौधरी पिछले 19 वर्षों से महिलाओं में बांझपन के इलाज के क्षेत्र में कामयाब कार्य कर रही हैं और उनके द्वारा टेस्ट ट्यूब बेबी पद्धति के द्वारा हजारों गोद भर चुकी हैं।


👉 *कांग्रेस नेताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती*
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती कांग्रेस नेताओं द्वारा मनायी गयी।इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह व निवर्तमान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता लीडर ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर वसीम अहमद,वीरी सिंह बंजारा, अमित सिंह,यतिन गुप्ता,लोकेश चौधरी,मो.नासिर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


👉 *श्री महेश्वर मोंटेसरी बाल मंदिर अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में हुई बैठक*
श्री महेश्वर मोंटेसरी बाल मंदिर अलीगढ़ में हिन्दू,जैन,सिक्ख, बौद्ध व् ईसाई धर्मगुरुओं व् प्रबुद्धजनों की एक बैठक नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में हुई।जिसकी अध्यक्षता डॉ विशन बहादुर सक्सेना ने की।इस बैठक में भन्ते शील सागर,फादर जोनाथन लाल, फादर हाबिल ज्ञान,जत्थेदार सरदार भूपेंदर सिंह,भारतीय जैन मिलन से नरेश जैन,सिन्धी समाज के अर्जुन दास चावला,सरदार भूपेंद्र सिंह टुटेजा ने उक्त एक्ट के समर्थन में अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए एक्ट में किये गए निम्न प्रावधानों पर अपनी सहमति जताई नागरिकता संशोधन एक्ट पाकिस्तान, बांग्लादेश व् अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यक समुदाय हिन्दू,सिक्ख, ईसाई, बौद्ध व् पारसी जो भारत में शरणार्थी के रूप में आये हैं उन्हें मात्र नागरिकता प्रदान करता है | इस एक्ट का भारत के वर्तमान नागरिकों से कोई सम्बन्ध नहीं है | |आयोजित बैठक में गत एक सप्ताह से अलीगढ़ व् देश के भिन्न भिन्न भागों में निहित अराजक व् राजनीतिक तत्वों द्वारा भ्रम फैला कर हिंसा फैलाई जा रही है उसकी निंदा की गयी।सभी उपस्थित जनों ने अलीगढ़ प्रशासन व् पुलिस के संयम द्वारा शहर की स्थिति को नियंत्रण में रखने की प्रशंसा की |


👉 *उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 में चयनित होने वाली बाल विज्ञानियों को डीएम ने किया सम्मानित*
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने गत 04 दिसम्बर से 06 दिसम्बर तक आरपीएम एकेडमी गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा 27 वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 में प्रदेश स्तर पर चयनित होकर जनपद का नाम रोशन करने वाली बाल विज्ञानियों अनम कमाल फारूखी, इकरा पब्लिक स्कूल एवं खुशी राठी सेन्ट फिदेलिस स्कूल को सम्मानित किया।श्री सिंह ने 27 से 31 दिसम्बर तक केरल में आयोजित राष्ट्रीय प्रदर्शनी हेतु दोनों बाल विज्ञानियों एवं उनकी अध्यापिकाओं अजरा हसन इकरा पब्लिक स्कूल एवं यासमीन अहमद संत फिदेलिस स्कूल को  शुभकामनाएं दी।


👉 *भाजपा विचारधारा से एक और प्रदेश हुआ मुक्त :परवेज अली*
झारखंड प्रदेश के चुनाव नतीजों में भाजपा की करारी हार पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष परवेज़ अली खान ने कहा कि भाजपाई विचारधारा से एक और प्रदेश मुक्त हुआ,देश व प्रदेश की जनता की आवश्यकताओं और बुनियादी जरुरतों को नजरअंदाज करते हुए व मनमाने तरीके से सीएए और एनआरसी जैसे गैरजरूरी कानूनों को लागू करने का प्रति उत्तर झारखंड की जनता ने देते हुए बता दिया है कि उसे रोजगार,विकास व किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य चाहिए न कि जुमले और गैरजरूरी कानून की आड़ में हिन्दू मुस्लिम की लड़ाई।उन्होंने कहा कि इन कुछ प्रदेशों के परिणामों से समझा जा सकता है कि आने वाला समय सभी प्रदेशो के लिए भाजपा मुक्त प्रदेश वाला साबित होगा।


👉 *भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती चालू:-राजीव लीडर*
झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर राजीव गुप्ता लीडर ने झारखंड की जनता का आभार जताते हुये कहा कि भाजपा के अहंकार की लंका में आग लगाने के लिये झारखंड की जनता का दिल से धन्यवाद।कांग्रेस नेता राजीव लीडर ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती बेरोजगारी,लगातार गिरती हुई अर्थव्यवस्था,देश मे चल रहे जंगलराज से जनता त्रस्त है,जनता अब मोदी सरकार के खोखले वादों को समझ चुकी है, तथा भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होने कहा झारखंड की तरह 2022 मे भी उत्तर प्रदेश की जनता भी कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जतायेगी और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।


👉 *अमुवि को प्यार करने वालो को सदैव अलीगढ याद रखेगा:इंजी.आगा युनुस*
जाकिर हुसैन कालेज आफ इंजीनियरिंग के 1994 बैच के छात्रों ने करीब चार माह पूर्व तयशुदा प्रोग्राम के तहत इंजी. कालेज मे 25 साल बाद  रियूनियन प्रोग्राम मे दुनिया भर से आज आए।इंजी.आगा युनुस, एल्युमिनी अफेयर्स कमेटी प्रतिनिधि ने कहा कि अमुवि के पूर्व छात्रों को इस प्रोग्राम मे लाने का सिलसिला मेरे नेतृत्व में शूरू हुआ।उसके साथ फैसल तालिब, दानिश, इकराम फसी, परवेज आदि ने इस प्रोग्राम को सफल बनाने मे साथ दिया। इस प्रोग्राम के शूरूआत मे ही सबने एक सुर मे अमुवि छात्रों के साथ हुई बर्बरता की कठोर निंदा की और घायल छात्रों के जल्द स्वस्थ होने की दुआए की। इसके बाद पूर्व शिक्षको से व आपस मे संवाद कार्यक्रम हुआ। इस रियूनियन मे बडी भूमिका प्रिंसिपल सुफियान बेग साहेब की रही।संचालन आलोक शर्मा ने किया। इस मौके पर यूएस से आने वाले छात्र सीमा सिन्हा,पीयूष अग्रवाल और देश विदेश से आने वाले दीवान जाफर, दिनेश शर्मा, जावेद अजीज, रोहितेश शर्मा,  कुशलवीर सिंह, आगा सेराज, आगा अरशद, पवन शर्मा, संजय गुप्ता,  अरूण गुप्ता, फौजिया खालिद, दीप्ती, गीतिका, सबीना, शिवकुमार, हैदर समेत करीब 80 छात्र जिसमे कुछ अपने परिवार के संग आए।


👉 *श्याम कुन्तैल बने क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष, डाॅ. हरेन्द्र को महानगर की कमान*
ब्रिलिएण्ट पब्लिक स्कूल में क्रीड़ा भारती की ब्रजप्रान्त शाखा की ओर से महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें निर्भय महिला, सक्षम महिला अभियान को आगे बढ़ाने के लिये संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि और क्रीड़ा भारती की राष्ट्रीय सहमंत्री भारती ताई एवं क्रीड़ा भारती ब्रजप्रान्त के सहमंत्री रोहित द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस अवसर पर भारती ताई ने ब्रिलिएण्ट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुन्तैल को क्रीड़ा भारती का जिलाध्यक्ष और डाॅ. हरेन्द्र गौड़ को महानगर अध्यक्ष घोषित किया। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक मनोज शर्मा ने किया।इस अवसर पर सक्षम महिला, निर्भय महिला समूह का गठन भी किया गया। इस समूह में सोनिया शर्मा, मेघा, वर्षा यादव, कंचन राघव, राखी अग्रवाल, भारती सिसौदिया, रीता शर्मा, निकिता, रिया पचैरी, भावना दीक्षित, गुंजन शर्मा आदि प्रमुख हैं।इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के ब्रज प्रान्त के उपाध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र सिंह, प्रान्तीय सहमंत्री राजेश कुमार, अनुपमा अग्रवाल, भरत गोस्वामी, आदर्श राज सिंह, सुधा सिंह, उदित अवस्थी, प्रमोद शर्मा, डाॅ. विपिन वार्ष्णेय,विनीत शर्मा, विनीत यादव, दीपक शर्मा, सूर्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे।


👉 *अज्ञात वाहन की टक्कर से बालक घायल*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकुर्रा का बालक जाकिर पुत्र शौकत अली (13) समीपवर्ती गांव सिमरधरी में साइकिल से किसी कार्य से गया था। मुरसान मार्ग पर कोई अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने बालक को एंबूलेंस से उपचार के लिए सीएचसी पर भिजवा दिया। वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी। बालक को उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया है। बताया गया है कि बालक चार भाईयों में सबसे छोटा है। बैंड बाजे वालोंं के साथ मेहनत मजदूरी करता है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।


👉 *झारखंड मे भाजपा के अहंकार की हुई हार:आगा यूनुस*
 निवर्तमान महानगर महासचिव, मीडिया प्रभारी,इंजी.आगा युनुस ने कहा कि झारखंड मे भाजपा के अहंकार की हार हुई है। भाजपा के जनता विरोधी नीतियों और सरकार का जनता के असली मुद्दों पर पूरी तरह विफल होने की हार है। जनता ये जान चुकी है महंगाई, भूखमरी, बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली से ये सरकार नही लड पा रही है और अनायास ही देश की जनता को बाटने का प्रयास कर रही है जिसे जनता ने नकार दिया है।ये हार नागरिकता कानून व एनआरसी पर कदम की हार है। पूरे देश मे भाजपा की हार होना तय है। झारखंड की जनता की जीत पर जश्न मनाया गया । इस जश्न के मौके पर जसीम अहमद, खुर्रम नदीम, नफीस अहमद, अहमर अली, बाबी वसी, अफ्फू खान, अजहर अली, राजेश, रामपाल, शिवकुमार,   अफसार अहमद, रानी, कमरजहां आदि मौजूद रहे।


👉 *मंगलायतन के विद्यार्थीयों का नौकरी के लिए चयन*
मंगलायतन विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों का चयन नई दिल्ली स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में हुआ है। विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर लव मित्तल ने बताया कि बीटेक कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के नौ विद्यार्थियों ने गुडगांव में आयोजित पूल कैंपस ड्राइव में हिस्सा लिया। कंपनी की ओर से विद्यार्थियों का एप्टीट्यूड टेस्ट, तकनीकी साक्षात्कार व एचआर साक्षात्कार लिया गया। इस आधार पर दो विद्यार्थियों का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों में हर्ष वर्धन व उत्तकर्ष जैन है। वहीं, दूसरी ओर होटल मैनजमेंट के विद्यार्थी मोहम्मद सुहेल का भी चयन दिल्ली के एक होटल में हुआ है। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा, डीजी डॉ. एके मिश्रा, कुलसचिव प्रो. शिवाजी सरकार ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।


👉 *नगर निगम की लिफ्ट में फंसे अधिवक्ता*
जलकल विभाग में तीसरी मंजिल पर समस्या लेकर गए।तीन अधिवक्ता नगर निगम की लिफ्ट में फंस गए।करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे।तीनों फेस की लाइट जाने के कारण लिफ्ट बंद हो गई थी। नगर निगम अफसरों व कर्मचारियों को फोन कर मदद मांगी, जिसके बाद लिफ्ट को खोलकर तीनों अधिवक्ताओं को बाहर निकाला गया।अधिवक्ताओं ने कहा कि लिफ्ट बंद होने से सांस नही ली जा रही थी।


👉 *विकास खंड कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह का जन्मदिन मनाया*
इगलास में भारतीय किसान यूनियन (हरपालगुट) ने विकास खंड कार्यालय पर किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान किसानों के मसीहा को भारत रत्न देने की मांग की गई। चौ. हरपाल सिंह, डा. नरपतिदेव भारद्वाज, लक्ष्मी नारायण कौशिक, मान सिंह, महावीर सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि वक्ताओं ने चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी तैयार किया गया। कार्यक्रम का संचालन उदयवीर सिंह ने किया। इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, देवी सिंह, महीपाल सिंह, मदन सिंह, किशनपाल सिंह, बिजेन्द्र सिंह, सीताराम शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह आदि थे।


👉 *इगलास क्षेत्र के गांव हरिरामपुर में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन*
इगलास। क्षेत्र के गांव हरिरामपुर में सोमवार को परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह का जन्मदिन किसान दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान सुबह हवन यज्ञ हुआ। इसके बाद रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्यअतिथि डॉ. रक्षपाल सिंह ने किसानों को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।  खेल प्रतियोगिता 15सौ मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़,तस्तरी फैंक , लंबी कूद आदि प्रतियोगिता हुई ।कंचन सिंह, विवेक कुमार, देवीराम शर्मा, देवराज चौधरी निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह व संचालन जतन चौधरी ने किया। कार्यक्रम को चेतनराज चौधरी, रामवीर सिंह, डा. धर्मेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर कालीचरन गौड़, किशन सिंह, बलवीर सिंह, रानू, अमर सिंह, गुड्डू आदि थे।


 


 


Comments
Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
पाकिस्तानी सैना का पायलट भारतीय सैना के हत्थे चढ़ गया
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान