दोपहर 1 बजे तक.दिनांक 09-01-2020 दिन : गुरुवार*अलीगढ़ मंडल की कुछ खास खबरें एक नजर में

दोपहर 1 बजे तक.दिनांक 09-01-2020 दिन : गुरुवार*अलीगढ़ मंडल की कुछ खास खबरें एक नजर में
 
📲 *सुमंगलम योजना के तहत 30 जनवरी तक तहसील, ब्लाक स्तर पर कैंपों का किया जाएगा आयोजन*
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के मुताबिक पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला सहयोग अनुदान,विधवा पेंशन के लक्ष्य को पूर्ण करने एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगलम योजना के तहत कम आवेदनों के दृष्टिगत जनपद में अभियान चलाकर योजना के अंतर्गत सभी छह श्रेणियों में पात्र लाभार्थियों के आवेदनों की ऑनलाइन फीडिंग को 30 जनवरी तक प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक तहसील, ब्लाक स्तर पर कैंपों का आयोजन किया जाएगा।9 व 10 जनवरी को विकास भवन ब्लाक धनीपुर,13 व 14 जनवरी को ब्लॉक टप्पल एवं चंडौस,14 व 15 जनवरी को तहसील,ब्लाक खैर व इगलास, 15 व 16 को तहसील, ब्लाक अतरौली,17 व 18 जनवरी को तहसील कोल,20,21 व 23 को ब्लॉक बिजौली, 22 व 23 को ब्लॉक गंगीरी व लोधा,23 व 24 को ब्लॉक गोंडा,27 व 28 को ब्लॉक जवां, 29 व 30 को अकराबाद में कैंप लगेेे   


 


सप्ताह में तीन बार बीट पुलिस अधिकारी लोगों के बीच जाकर उनसे करेंगे संवाद*
प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने व सिपाही तक की जिम्मेदारी तय करने की दिशा में बड़ी कार्य योजना तैयार की गई है।अब सप्ताह में तीन बार बीट पुलिस अधिकारी लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद करेंगे।उनकी समस्याओं को सीधे वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेंगे।क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से संपर्क रखने के साथ उनकी बीट बुक में अपराधियों का पूरा ब्यौरा भी होगा।उल्लेखनीय है कि बीते दिनों लखनऊ में हुई अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में गृह मंत्री अमित शाह और पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ किरण बेदी ने बीट प्रणाली को मजबूत बनाने की बात कही थी। अब जल्द पूरे प्रदेश में पुलिस हल्कों व बीट प्रणाली लागू करने की पहल होगी।इससे पूर्व 16 जनवरी से सूबे के 100 थानों में बीट पुलिसिंग का पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा।डीजीपी ओपी सिंह ने इसे लेकर विस्तृत निर्देश दिए हैं।25 जिलों के दो-दो थानों में तथा 50 जिलों के एक-एक थाने में बीट प्रणाली लागू की जा रर     


*संत फिदेलिस स्कूल में एलकेजी में प्रवेश के लिए 10 से 15 जनवरी तक आवेदन फार्म होंगे उपलब्ध*
संत फिदेलिस स्कूल खेड़ा खुशखबर में एलकेजी में प्रवेश के लिए 10 से 15 जनवरी तक वेबसाइट पर आवेदन फार्म उपलब्ध होंगे।फार्म व रसीद जमा करने की अंतिम तिथि 16 व 17 जनवरी है।यह जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सुरेश डिसूजा ने दी।1 अप्रैल 2020 को जिनकी आयु 4 वर्ष 2 माह पूरी हो रही हो उनके अभिभावक ही आवेदन कर सकते हैं। 1 अप्रैल 2020 को 3 साल 7 माह से 4 वर्ष 6 माह तक की आयु वाले बच्चों के अभिभावक भी आवेदन कर सकते हैं।


*सीबीएसई ने सीबीएसई स्कूल में फिट इंडिया मिशन के तहत स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा को किया अनिवार्य*
 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने सीबीएसई स्कूल में फिट इंडिया मिशन के तहत स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है।कक्षा एक से बारहवीं तक की सभी कक्षाओं के लिए ये आदेश लागू होंगे। इसके लिए स्कूलों को फिजिकल एजुकेशन टीचर भी रखने होंगे। हालांकि जिले के प्रमुख स्कूलों में शारीरिक शिक्षा के टीचर हैं लेकिन,अब जहां यह व्यवस्था नहीं है वहां भी अनिवार्य रूप से करनी होगी।खेलो इंडिया मिशन के तहत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रशिक्षकों से स्कूल के शारीरिक शिक्षा टीचर्स की ट्रेनिंग कराने की योजना भी बनाई गई है।विद्यार्थियों के अत्यधिक क्रोध करने जैसी स्थिति को संभालने के लिए काउंसलर रखने के निर्देश भी सीबीएसई द्वारा दिए गए हैं। विद्यार्थी के स्वास्थ्य के मद्देनजर सीबीएसई ने जंक फूड पर प्रतिबंध भी लगाने पर मुहर लगाई है।ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुंतेल ने बताया कि विद्यार्थी के स्वास्थ्य व मानसिक स्तर को बढ़ाने के लिए सीबीएसई की ओर से पहल की गई है।


*बालाजी के लिए प्रत्येक माह की पहली तारीख को मिलेगी फ्री बस सेवा*
श्री बालाजी सेवा संस्थान की ओर से विशेष भक्ति यात्रा के तहत प्रत्येक माह की पहली तारीख को तोमर फर्नीचर हाउस, मथुरा रोड से फ्री बस सेवा मिलेगी।समिति अध्यक्ष देव प्रकाश शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सभी मित्र मेहंदीपुर बालाजी जाते थे।वहां फ्री बस सेवा चालू करने का उद्देश्य ऐसे लोगों को बालाजी महाराज के दर्शन को ले जाना है जो किन्हीं कारणों से जा नहीं पाते हैं।इस मौके पर प्रदीप कौशिक,मनोज तोमर,संजीव शर्मा,बादल तोमर ,अंकित गुप्ता, राजू प्रिंस वर्मा रहे।


*सम्राट लॉज के मालिक ने लॉज के प्रबंधक पर लॉज के सारे कागजात और ₹80000 लेकर फरार होने का लगाया आरोप*
महानगर के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में स्थित एक लॉज के मालिक विजेंद्र चौधरी ने अपने लॉज के प्रबंधक नरेश चंद्र शर्मा निवासी निरंजनपुरी,रामघाट रोड पर लॉज के सारे कागजात और ₹80000 लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी है।विजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।विजेंद्र का आरोप है कि नरेश लॉज में प्रबंधक के पद पर तैनात था।सभी कागजात और सारा हिसाब उसके पास रहता था।28 दिसंबर की रात को वह लॉज के सारे कागजात और ₹80000 लेकर फरार हो गया। थाना इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।


*मानवाधिकार आयोग में 10 जनवरी को अलीगढ़ पुलिस का पक्ष रखेंगे एसएसपी*
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर की रात प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कर रहा है।इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आयोग को 1 महीने में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है। अब आयोग में 10 जनवरी को अलीगढ़ पुलिस का पक्ष एसएसपी /डीआईजी आकाश कुलहरि रखेंगे।एएमयू की घटना पर पूर्व छात्र मोहम्मद अमन खान ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी।कोर्ट ने याचीकर्ता से अपनी याचिका हाईकोर्ट में दाखिल करने को कहा था।इसके बाद पूर्व छात्र मोहम्मद अमन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिका में कहा गया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ पुलिस व आरएएफ के जवानों ने बर्बर बर्ताव किया। याचिका में गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने,उन पर मुकदमा उठाने,घायल छात्रों का इलाज कराने,मुआवजा दिए जाने,दोषी पुलिस कर्मियों को दंडित करने सहित तमाम मांगें की गई हैं।कोर्ट ने कहा आयोग पूरे घटनाक्रम की जांच करें।याचिका की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।


*राशन डीलर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,उसके ही भाई ने संपत्ति के लिए कराई हत्या*
दनकौर पुलिस ने मुतेना गांव के राशन डीलर धर्मवीर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।राशन डीलर की हत्या उसके ही भाई ने तीन लाख की सुपारी देकर संपत्ति के लिए मृतक के साथ रहने वाले सहयोगी से कराई थी।एसपी देहात रणविजय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रद्धा पांडे के अनुसार गिरफ्तार किया गया। हत्यारोपी ऋषि पाल मूल निवासी  क्वार्सी जिला अलीगढ़ हाल निवासी मुतेना और मृतक सगा भाई (70 वर्षीय) हरवीर है।पुलिस ने बताया कि हरवीर ने ऋषि पाल को तीन लाख की सुपारी का लालच देकर अपने भाई की हत्या कराई थी।हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी हरवीर ने ऋषि पाल को दिया था।31 दिसंबर को सुनियोजित ढंग से आरोपी हरवीर अपने भाई धर्मवीर और ऋषि पाल को गांव से बाहर खेतों पर बनी समाधि पर ले गया।षड्यंत्र के मुताबिक ऋषि पाल ने धर्मवीर के साथ बैठकर शराब पी।उसके बाद जब वह खेतों की तरफ गया तो उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली मार दी।उसके बाद वह मौके पर ही बना रहा।इस घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को हरवीर ने ही दी थी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में हाजिर करने के बाद जेल भेज दिया।


जलाली नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आपराधिक मामले की जानकारी नहीं देने के आरोप में फंसे जांच शुरू*
जलाली नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आपराधिक मामले की जानकारी नहीं देने के आरोप में फंस गए हैं।अलीगढ़ मंडल के अपर आयुक्त प्रशासन शमीम अहमद खान ने इस मामले में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह से जांच कराने और आख्या प्रस्तुत करने को कहा।मानिक चंद्र शर्मा निवासी मोहल्ला अमीर जलाली की शिकायत पर एलबीए पर उक्त जांच शुरू कराई गई है।मानिक चंद्र ने आरोप लगाया है कि जलाली नगर पंचायत अध्यक्ष रोरन सिंह ने वर्ष 2017 में हुए चुनाव में आपराधिक मामले की जानकारी नामांकन पत्र में नहीं दी है।उन पर सिविल कोर्ट में आपराधिक केस संख्या 261/ 2010 विचाराधीन है।जिससे राज्य निर्वाचन आयोग जैसी निष्पक्ष संस्था को गुमराह कर मतदाताओं के साथ छल किया गया है।मानिक चंद्र ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।अपर आयुक्त प्रशासन शमीम अहमद खान ने बताया कि उक्त शिकायत पर जिलाधिकारी अलीगढ़ से जांच कर आख्या मांगी गई है,जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।इधर,नगर पंचायत अध्यक्ष रोरन सिंह ने कहा कि उनको इस तरह की शिकायत की जानकारी नहीं है।


*अदालत ने भाजपा नेता सौरभ शर्मा हत्याकांड के एक और आरोपी की जमानत अर्जी को किया खारिज*
पूर्व एमएलसी मुकुल उपाध्याय के साढू सौरभ शर्मा की हत्या में एक और आरोपी की जमानत अदालत ने खारिज कर दी है। इससे पहले भी तीन की जमानत को कोर्ट खारिज कर चुकी है। डीजीसी धीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 16 जून को सासनी गेट के मोहल्ला जयगंज निवासी चंद्रशेखर शर्मा के छोटे बेटे सौरभ शर्मा की भाई अभिषेक से प्रॉपर्टी को लेकर मारपीट हो गई थी।इस दौरान अभिषेक ने सौरभ के सिर में पंखे की रोड मार दी थी।इससे सौरभ गंभीर घायल हो गया। मामले में सौरभ को तत्काल मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया।यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सौरभ की पत्नी लिली शर्मा ने ससुर चंद्रशेखर शर्मा,भाई असीम शर्मा,अभिषेक शर्मा,दुष्यंत शर्मा और अभिषेक के दोस्त कुमार गौरव उर्फ डिंपल सक्सेना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।मामले में डिंपल शर्मा ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी।इस पर दोनों पक्ष को सुनने के बाद अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी।


 


Comments
Popular posts
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
जनपद शामली खुरपका मुंह पका, पशु,निवारण हेतु,डॉक्टर आपके द्वार, कृषि गवर्निंग बोर्ड की बैठक
Image
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image