*3 घण्टे में किया लूट का खुलासा, 100% बरामदगी एवं चोरी की एण्डेवर कार, लूट के मोबाईल,नकदी व अवैध शस्त्र सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
मुजफ्फरनगर 20 फरवरी प्राप्त समाचार के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक यादव ने बताया कि
अभियुक्तों द्वारा थाना खतौली क्षेत्र में लूट की घटना को कारित किया गया था। जिसका सफल अनावरण करते हुए थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 04 शातिर लूटेरे अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम*-:
1. जावेद उर्फ कल्लू पुत्र नूर मौहम्मद निवासी कस्बा व थाना खतौली जनपद मु0नगर।
2. विक्रान्त उर्फ रजत पुत्र संजय निवासी उपरोक्त।
3. सलमान पुत्र मुस्तकीम निवासी उपरोक्त।
4. राजा पुत्र उम्मेद अली निवासी उपरोक्त।
*बरामदगी*-:
1. 1540 रुपये, 02 मोबाईल फोन, 01 ए0टी0एम (सम्बन्धित मु0अ0स0-71/20 धारा-392,506 भादवि-थाना खतौली)
2. 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर
3. 02 अदद चाकू
4. 01 फोर्ड एण्डेवर गाडी नं0 UP 16 R 2752 (चोरी की हुई)