आज बजट किसान नौजवान मजदूर विरोधी बजट
अन्नदाता का कही जिक्र ही नही
प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा 5 लाख 12 हजार 860 करोड़@ रूपए में किसान का कोई नाम ही नही ।
किसान के फसलो की खरीद और भुगतान की व्यवस्था नही ।
किसान को किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक मदद भी नही ।।
युवा हब बनाकर युवाओ को बहलाने का प्रयास ।
युवाओ को युवा हब नही रोजगार चाहिए ।
बजट सिर्फ कॉर्पोरेट तक ही सीमित है।
जिन योजनाओ का जिक्र किया वो पहले से ही चल रही है।
राजन जावला छात्रसभा जिलामहासचिव रालोद शामली