आज गांव हिन्ड में जावेद प्रधान की अगुवाई में जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी राजेंद्र पहलवान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाया जिसमें आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारियों ने भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से बलराज सिंह मुखिया ग्राम मलेंडी बबलू कश्यप जिला युवा अध्यक्ष आम आदमी पार्टी संजीव चौहान आदि लोगों ने व गांव वालों ने बड़े उत्साह के साथ पार्टी जॉइन की ओर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में भरोसा रखने की बात की ओर पार्टी के सबही लोगों ने जय हिंद जय मां भारती के जय घोष के साथ सदय्सता अभीयान की सुरू वात की तत्पसचात सबही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जावेद प्रधान के आवास पर ऐक मीटिंग की गई जींस में बलराज मुखीया की अध्यक्षता में खुद जीला अध्यक्ष राजेन्द्र पहलवानने संचालन कीया मीटिंग में प्रमुखता से ब्बलू कश्यप ने अपनी बीरादरी से आह्वान करते हुवे कहा की छोटी बीरादरीयो का भविष्य आम आदमी पार्टी में ही सुरक्षित हे सब्ही लोगों को सांप्रदायिक पार्टीयों से सावधान हो जाओ और मान्यवर केजरीवाल जी के हाथ को मजबूत करो सबही लोगों ने अपने विचार रखते हुवे पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया अन्त में भारत माता के जय घोष के साथ जावेद प्रधान जी ने मीटिंग का समापन कीया
आज गांव हिन्ड में जावेद प्रधान की अगुवाई में जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी राजेंद्र पहलवान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाया जिसमें आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारियों ने भाग लिया