अलीगढ़ आसपास की कुछ बड़ी खबरें एक नजर में आंखों देखे पर
*सपा नेता के बेटे की मौत से गुस्साए परिजन और समर्थकों ने लगाया जाम*
थाना सासनीगेट क्षेत्र में सोमवार देर रात बाइक भिड़ंत के विवाद में सपा नेता पूरनमल प्रजापति के बेटे सचिन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को रात को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन घर ले गए। इस दौरान परिजन और समर्थकों ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। परिजनों ने जाम के दौरान एक सत्तापक्ष के विधयक के खिलाफ नारेबाजी और हत्यारोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया। सासनीगेट थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया कि परिजनों ने सरकार से 50 लाख रुपए के मुआवजे, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शस्त्र लाइसेंस बनाने की मांग की है। पुलिस के अधिकारियों के आश्वासन पर परिजनों ने जाम खोल दिया और शव को अंतिम संस्कार कराने के लिए ले गए।
*सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा नेता की हत्या प्रकरण में तलब की रिपोर्ट*
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेता पूरनमल प्रजापति के बेटे की हत्या के प्रकरण की जांच के लिए 5 सदस्यी कमेटी का गठन किया है। कमेटी में पूर्व विधायक जफर आलम, पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सचिव रमेश प्रजापति, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद सविता और पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव को शामिल किया है। अखिलेश यादव ने कमेटी से मामले की रिपोर्ट तैयार कर आज उनके पास भेजने के निर्देश दिए हैं।
*यूनिवर्सिटी की स्थापना से अलीगढ़ को मिलेगा नया मुकाम : सौरभ चौधरी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार ने विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया। जिसमें राजा महेन्द्रप्रताप सिंह विश्वविधालय अलीगढ़ के लिए 20 करोड़ की सौगात मिलने से छात्रों में खुशी की लहर है।विश्वविधालय बनाओ मंच के वैनर तले 9 वर्ष तक अलीगढ़ में यूनिवर्सटी की स्थापना हेतु सघर्ष करने वाले छात्रनेता सौरभ चौधरी ने कहा कि पिछले 9 वर्ष के प्रत्येक बजट से उम्मीद रहती थी कि शिक्षा की बेहतरी के लिए कुछ खास घोषणा होगी। लेकिन अंत मे निराशा ही मिलती रही किन्तु इस बजट में यूनिवर्सटी के लिए 20 करोड़ की घोषणा से शिक्षा का स्तर बढेगा और छात्रों को बेहतरीन प्लेटफार्म मिल सकेगा जो अलीगढ़ को नया मुकाम प्रदान करेगा।
*श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर होगा विशेष इंतजाम*
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी। शिवरात्रि पर मंदिर में कावंड़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान मंदिर समिति के अंकित वार्ष्णेय ने दी। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर मंदिर में 12 बजे से ही जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। मेवे के दूध, फल, गर्म पानी, दवाइयोन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मंदिर में फूल बंगला सजाया जाएगा। शाम की मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में भोले बाबा के 4 डोले, काली मां, राधा कृष्ण की झांकी व 3 बैण्ड ढोल नगाड़े होंगे। पत्रकार वार्ता में अशोक माहेश्वरी, भारतेंदु पंडित, दीपक सर्राफ, ऋषि वार्ष्णेय, यतेंद्र वार्ष्णेय, नितिन गोयल, डॉ. संजीव उपमन्यु, राजा शर्मा, संजीव सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।
*गौशालाओं के नाम पर हो रही लुट, फिर भी किसान आवारा पशुओं से परेशान*
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान जन जागरण अभियान के तहत छर्रा क्षेत्र के गांव पिलखना, नगला औसाफ़ अली, कोढ़ियागंज में किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों के मांग पत्र भरवाए। इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद ने कहा कि प्रदेश में गोशालाओं के नाम पर करोड़ों रुपया लूटा जा रहा है परंतु आवारा पशुओं के लिए गांव में गौशाला नहीं है। आवारा पशुओं से परेशान किसानों को फसल रखवाली भत्ता दिया जाना चाहिए या प्रत्येक गांव में गोशालाएं बनवानी चाहिए। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरांग देव चौहान ने कहा प्रदेश सरकार किसानों के कर्जे को माफ करें और बिजली बिल हाफ करें। अन्यथा कांग्रेसजन आंदोलन करेंगे। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा ने कहा कि किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में जनहित में किसान युवा बेरोजगार कांग्रेस के समर्थन मैं खड़े हैं। क्योंकि भाजपा जनविरोधी है। इस दौरान मो. अरहम, उमेश, ज़ाकिर हुसैन, इरशाद सलीम, राजू,तारिक़, मोहसिन, साबिर, कृष्ण पाराशर, मनोज मित्तल, दिलीप सिंह, अनुज कुमार, अरविंद बाल्मीकि, गीता अरविंद आदि लोग मौजूद रहे।
*योगी सरकार का बजट किसान और बेरोजगारों के साथ धोखा : जियाउर्रहमान*
योगी सरकार के चौथे बजट को राष्ट्रीय लोकदल ने किसानो-युवाओं और मजदूरों से धोखा करार दिया है। रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि योगी सरकार ने किसानो के साथ बजट में धोखा किया है | फसलों के उचित दाम, गन्ना बकाये का भुगतान, आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं है। बेरोजगारी दूर करने, मजदूरों के कल्याण के लिए और महिला सुरक्षा के लिए बजट में कुछ नहीं है। रालोद नेता ने कहा कि सरकार आमजन की आशाओं के अनुरूप बजट नहीं पेश कर पाई है। लेकिन इसके साथ ही अलीगढ में राजा महेंद्र प्रताप राजकीय यूनिवर्सिटी को बजट देना सरकार का सराहनीय कदम है। इससे छात्रों और युवाओं को भ्रष्ट आगरा यूनिवर्सिटी से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानो की कर्जमाफी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को बजट में व्यवस्था करनी चाहिए थी।
*शराब ठेके के सेल्समेन से बदमाशों ने लुटे 4 लाख, पुलिस में रही संदिग्ध*
थाना गांधीपार्क क्षेत्र के बोनेर के निकट शराब ठेके के सेल्समेन उमेश पुत्र राजवीर निवासी पहाड़ीपुर थाना बरला से दो बाइकसवार बदमाश 4 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी की और लुटेरों की तलाश की। लेकिन पुलिस का कहना है कि शराब ठेके के मालिक वैभव जैसवाल ने सेल्समेन उमेश के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांधीपार्क थाना प्रभारी सुधीर धामा ने बताया कि सूचना 70 हजार की मिली थी। उसके बाद वह लाखों में बताने लगा। उन्होंने बताया कि उमेश बार-बार अपने बयानों को बदल रहा है जिससे लूट की घटना संदिग्ध मालूम पड़ रही है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के निकट खेतों में काम करने वाले लोगों से घटना की जानकारी की जा रही है। मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।*बाइकसवार दंपत्ति को कार ने रौंदा, पति की हुई मौत*
थाना अतरौली क्षेत्र के गांव रायपुर दलपत पुर पर सोमवार देर रात बाइकसवार पति-पत्नी को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में 35 वर्षीय श्रीनिवास पुत्र भगत सिंह निवासी जनकपुर थाना अतरौली की मौके पर मौत हो गई। हादसे में पत्नी सर्वेश गंभीर रूप से घायल हुई है उसे उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि श्रीनिवास अपने बड़े भाई किरनपाल के साले की शादी में खेड़िया बहादुर गढ़ी के निकट स्थित एक लॉज में गया था। जहां से देर रात्रि लौटकर अपने गांव जा रहा था तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने कार और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
*सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत*
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के मछुआ के निकट 4 दिन पूर्व बाइकसवार 35 वर्षीय ब्रजकिशोर पुत्र इंद्रपाल निवासी गांव जटपुरा थाना हरदुआगंज को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में ब्रजकिशोर गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसे उपचार के लिए अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निजी अस्पताल से उसे मेडिकल रैफर कर दिया गया और सोमवार को मेडिकल से भी दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे सोमवार को दिल्ली ले जा रहे थे। रास्ते मे ही ब्रजकिशोर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि वह हादसा उस समय हुआ था जब वह अलीगढ़ से गांव जा रहा था।
*युवक की एक्सीडेंट में हुई मौत*
थाना मडराक क्षेत्र के ऐसी पला के निकट 35 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र राजवीर निवासी समस्तपुर कीरतपुर थाना मडराक का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या कर शव वहीं फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत चोट लगने के कारण बताई गई। पुलिस का मानना है कि एक्सीडेंट में चोट लगने के कारण वीरेंद्र की मौत हूई है।
*पुलिस ने चेकिंग मे 12 वाहनों के किए चालान*
पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में मंगलवार को 12 वाहनों के चालान किए। इसके साथ ही पुलिस ने 5700 रुपए शमन शुल्क वसूल किया है। जनपद में पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही में 19 लोगों को गिरफ्तार किया और एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।