*अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार वारेन के दामाद हैं सुशील त्यागी,*
*(नीरज त्यागी-मुज़फ्फरनगर)*
अमेरिकी सीनेटर और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार की दावेदार एलिजाबेथ वारेन के भारतीय कनेक्शन का पता चला है वारेन की बेटी अमूल्य की शादी भारतीय प्रवासी सुशील त्यागी से हुई है सुशील आईआईटी दिल्ली से स्नातक हैं और उनकी मां अभी भी देहरादून स्थित घर में रहती है मरीन रोबोटिक्स के विशेषण सुशील त्यागी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वारेन के साथ एक पारिवारिक तस्वीर पोस्ट की है लांच एंजिल्स टाउन हॉल कि इस तस्वीर में सुशील और एमालिया के बच्चे अपनी नानी के साथ दिख रहे हैं फोटो के नीचे लिखा है एलिजाबेथ वारेन लावण्या त्यागी और सुशील त्यागी,
वारेन कई पारिवारिक अवसरों पर भारत आ चुकी हैं और उत्तर प्रदेश में अपने रिश्तेदारों से मिली हैं सुशील यूसी बर्कले में मरीन इंजीनियरिंग से पोस्टग्रेजुएट होने के साथ ही 1 बिजनेस स्कूल से एमबीए भी है सुशील त्यागी का पालन पोषण उत्तर प्रदेश में हुआ था पहले उनके पिताजी खेती करते थे लेकिन बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बन गए थे!