बागपत देवेंद्र चौहान
बागपत के किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि भ्रमण के लिए रवाना
बागपत। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में बागपत के किसानों का एक 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय कृषि भ्रमण के लिए हरियाणा के करनाल व हिसार के लिए रवाना हुआ।
मंगलवार को जनपद के प्रगतिशील किसानों के तीन दिवसीय कृषि भ्रमण प्रतिनिधि मंडल को एलडीएम प्रदीप वसंत थ्रोट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह कार्यक्रम एनडीआरआई करनाल व कृषि यूनिवर्सिटी हिसार के लिए चौगामा किसान क्लब दाहा एवं क्षेत्र के अन्य ग्रामों से 25 प्रगतिशील किसानों के दल को आयुर्वेद रिसर्च फाउंडेशन सोनीपत हरियाणा के सहयोग से आयोजित किया गया है।
किसान क्लब अध्यक्ष देवेंद्र राणा ने बताया की प्रगतिशील किसानों का दल गेहूं गन्ना व पशुपालन पर आधुनिक प्रणाली के तहत अध्ययन कर कम लागत पर उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान करेगा। इस अवसर पर यशवीर राणा, सुधीर तोमर, कंवरपाल राणा, प्रेम सिंह राणा, विश्व बंधु शास्त्री, उमेश राणा, रामगोपाल आर्य, ऋषि पाल राणा, अमरपाल राणा, देशवीर नैन, राकेश शर्मा, अब्दुल कादिर, जिनेन्द्र गुप्ता, मनोज मलिक सहित दो दर्जन से अधिक प्रगतिशील किसान शामिल रहे। भ्रमण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में प्रोजेक्ट मैनेजर जिनेन्द्र गुप्ता, कादिर एवं रविन्द्र कुंडू का सहयोग रहा।
------------------
बागपत देवेंद्र चौहान बागपत के किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि भ्रमण के लिए रवाना बागपत। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में बागपत के किसानों का एक 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय कृषि भ्रमण के लिए हरियाणा के करनाल व हिसार के लिए रवाना हुआ। मंगलवार को जनपद के प्रगतिशील किसानों के तीन दिवसीय कृषि भ्रमण प्रतिनिधि मंडल को एलडीएम प्रदीप वसंत थ्रोट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया