बागपत पुलिस का*सराहनीय कार्य जनपद बागपत।*
*दिनांक 18.02.2020*
=====================
*13 लाख रुपए कीमत की तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब (218 पेटी अंग्रेजी/देशी) मय 02 गाडी क्रमश: एक आयसर केन्टर, एक बोलेरो पिकअप सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार।*
--------------------------------------------------
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, बागपत के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, महोदय व क्षेत्राधिकारी खेकडा के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान *थाना चांदीनगर-* पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.02.2020 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान ललियाना तिराहे से शराब तस्कर 1-निक्की शर्मा पुत्र सुरेश निवासी ग्राम पांची थाना चांदीनगर जनपद बागपत 2-बलराज पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम थानाकला थाना खरखौदा हरियाणा को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 174 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का मय एक आयशर केन्टर नम्बर-एचआर-67ए-1508 बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना चांदीनगर पर मु0अ0सं0 28/2020 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्तों का नाम व पता:-*
1-निक्की शर्मा पुत्र सुरेश निवासी ग्राम पांची थाना चांदीनगर जनपद बागपत।
2-बलराज पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम थानाकला थाना खरखौदा हरियाणा।
*बरामदगी का विवरण:-*
174 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का बरामद।
एक आयशर केन्टर नम्बर-एचआर-67ए-1508
*थाना खेकडा-* पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.02.2020 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान ग्राम बसी कट पेरिफेरल हाईवे के पास से शराब तस्कर ललित पुत्र लक्ष्मण निवासी शाहपुरकला थाना सदर बल्लभगढ जनपद फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 42 पेटी अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का मय एक बोलेरो पिकअप नम्बर-एचआर-73ए-7289 बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना खेकडा पर मु0अ0सं0 48/2020 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्तों का नाम व पता:-*
ललित पुत्र लक्ष्मण निवासी शाहपुरकला थाना सदर बल्लभगढ जनपद फरीदाबाद हरियाणा।
*बरामदगी का विवरण:-*
42 पेटी अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का बरामद।
एक बोलेरो पिकअप नम्बर-एचआर-73ए-6289
*थाना बडौत-* पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मलकपुर मिल के पास से शराब तस्कर सुधीर पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम लोयन मलकपुर थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 02 पेटी देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का नाजायज बरामद की गई है।
*थाना चांदीनगर पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम मे एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस नाजायज बरामद।*
*थाना चांदीनगर-* पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम खैला गेट से अभियुक्त मनीष पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम खैला थाना चांदीनगर जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस नाजायज बरामद किया गया है।
*थाना खेकडा पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम मेे एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक ट्रक मय क्रूरतापूर्वक भरे हुए 11 बैल (10 जीवित एक मृत बैल) बरामद।*
*थाना खेकडा-* पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पेरिफेरल हाईवे रेलवे ब्रज खेकडा से अभियुक्त हरपाल पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी रायपुरकला थाना जडीयालागुरु अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक ट्रक नम्बर-पीबी-05पी-9596 में क्रूरतापूर्वक भरे हुए 11 बैल (10 जीवित एक मृत बैल) बरामद किये गये है।
*थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक 500 ग्राम डौडा चूर्ण नाजायज बरामद।*
*थाना कोतवाली बागपत-* पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पक्का घाट कस्बा बागपत से अभियुक्त नईम पुत्र अब्बास निवासी ग्राम डौला थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम डौडा चूर्ण नाजायज बरामद किया गया है।
*जुआ अधिनियम में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से सटटा पर्चा व 2036 रूपये बरामद।*
*थाना कोतवाली बागपत-* पुलिस द्वारा मौ0 ठाकूर द्वारा कस्बा बागपत से सटटे की खाई-बाडी करते हुए अभियुक्त सन्दीप उर्फ भूरी पुत्र राजपाल निवासी मौ0 ठाकूर द्वारा कस्बा व थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से सटटा पर्चा व 1416 रूपये बरामद किये है।
*थाना बडौत-* पुलिस द्वारा संगम सिनेमा के पास कस्बा बडौत से सटटे की खाई-बाडी करते हुए अभियुक्त अमित पुत्र राजबीर निवासी गुराना रोड कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से सटटा पर्चा व 620 रूपये बरामद किये है।
*थाना बडौत पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।*
*थाना बडौत-* पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 127/2020 धारा 323, 324, 308 भादवि में वांछित अभियुक्त 1-देवेन्द्र पुत्र वीर सिंह 2-रेनू उर्फ जितेन्द्र पुत्र वीर सिंह निवासी पल्ला थाना अलीपुर दिल्ली-36 व मु0अ0सं0 1250/19 धारा 366, 376 भादवि में वांछित अभियुक्त जुलफान पुत्र नबाव निवासी खुरगान थाना कैराना जनपद षामली को गिरफ्तार किया है।