*बागपत:-यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज आज से*
जनपद बागपत में 38 केंद्रों पर होगी परीक्षा,
4 जॉन 8 सेक्टर में बांटा जनपद, 4 सचल दल व 38 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए,
31869 परीक्षार्थी होंगे शामिल, हाइस्कूल में 16049 जबकि इंटरमीडिएट में 15820 देंगे परीक्षा,
8 संवेदनशील व 5 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बने, 24 घण्टे सीसीटीवी (तीसरी आंख) रहेगी संचालित,
परीक्षा के प्रभारी एवम एडीएम बागपत के सख्त निर्देश--- मुस्तेदी के साथ सकुशल सम्पन्न कराई जाए परीक्षा,
फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखने के भी आदेश, जनपद में धारा 144 लागू .