बड़ी ख़बरें. उत्तर प्रदेश से
➡दिल्ली- शाहीनबाग प्रदर्शन पर SC में हलफनामा दाखिल,वजाहत हबीबुल्लाह ने दाखिल किया हलफनामा ,शाहीनबाग में प्रदर्शन शांतिपूर्ण है, 5 बैरिकेडिंग हटा दें तो ट्रैफिक सामान्य ,'स्कूल वैन,एम्बुलेंस चेकिंग के बाद जा रही हैं','सरकार को प्रदर्शनकारियों से बात करनी चाहिए',शाहीनबाग प्रदर्शन पर कल कोर्ट में सुनवाई।
➡लखनऊ- युवती के अपहरण के प्रयास का मामला, पुलिस ने आरोपी सौरभ को अरेस्ट किया,अपहरण की साजिश में सौरभ गिरफ्तार,राहुल और एक अन्य अभियुक्त अभी फरार, चिनहट पुलिस ने की सौरभ की गिरफ्तारी।
➡लखनऊ- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का निधन, चिम्मन लाल जैन का निधन हुआ, सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया।
➡लखनऊ- राजभवन में आज पुरस्कार वितरण, पुष्प प्रदर्शनी में गवर्नर सम्मानित करेंगी, 4 बजे राजभवन में पुरस्कार वितरण करेंगी।
➡रायबरेली- पिता के स्कूल में ही ड्यूटी कर रहा शिक्षक, यूपी बोर्ड परीक्षा में लगवा ली अपनी ड्यूटी, नकल विहीन परीक्षा की राह में बना रोड़ा, संज्ञान में आते ही अफसरों ने ड्यूटी हटाई, शिक्षक संतोष यादव ने बोर्ड के कानून तोड़े, डलमऊ के किसान इंटर कॉलेज का मामला।
➡बाराबंकी- पीएम आवास योजना में लापरवाही मामला, सीडीओ ने कर्मचारियों को नोटिस जारी किया, विकासखंड के 43 कर्मचारियों को नोटिस, 15 खंड विकास अधिकारियों को दिए निर्देश, समय से काम पूरा कराने के निर्देश दिए।
➡हमीरपुर- स्कूटी सवार युवक की जमकर पिटाई, मामूली टक्कर के बाद जमकर पिटाई, कार सवार दबंग ने युवक की पिटाई की, कोतवाली पुलिस तमाशा देखती रही, सदर कोतवाली के बस स्टैंड का मामला।
➡अमरोहा- किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया, 12वीं के छात्र ने किशोरी से रेप किया, गर्भवती होने पर छात्रा का गर्भपात कराया, अमरोहा के सैदनगली क्षेत्र का मामला।
➡संभल- खुलेआम हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, सगाई समारोह में खुलेआम हर्ष फायरिंग, अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग की गई, रजपुरा के गांव पतेई नासिर का मामला।
➡मथुरा- लापता छात्र का अबकक नहीं चला पता, 25 घंटे के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, नहर में डूबने की जताई जा रही आशंका, मगोर्रा के लालपुर स्थित आगरा कैनाल का मामला।
➡अमेठी- दहेज के लिए फोन पर तलाक का मामला, शिकायत करने गई पीड़िता को बैरंग लौटाया, जामो पुलिस ने पीड़ित महिला को वापस भेजा, जामो के हेरूवा गांव की निवासी है पीड़ित महिला।
➡हापुड़- एम्बुलेंस ने टैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, टक्कर से हाइवे पर पलटी टैक्टर ट्रॉली, टैक्टर ट्राली में सवार एक युवक की मौत, 4 घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाना देहात का मामला।
➡हमीरपुर- चपरासी और बाबू के बीच जूतमपैजार, बाबू ने चपरासी की जूतों से पिटाई की, शराब के नशे में दोनों के बीच मारपीट, मामूली विवाद में जूतों से मारपीट की, मौदहा तहसील परिसर में जूतों से पिटाई।
➡कौशाम्बी- पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, शादी के 10 वर्ष बाद पति ने दिया तलाक, पीड़िता ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार, करारी क्षेत्र के रक्सवारा गांव का मामला।
➡सीतापुर- दबंगों ने डांसर को मारी गोली, डांसर गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर, थाना रामकोट इलाके का मामला।
➡अयोध्या- सरयू एक्सप्रेस के कटकर किशोरी की मौत, खजुराहट स्टेशन के पास किशोरी का मिला शव, तारुन के सागरपुर की रहने वाली थी किशोरी।
➡हाथरस- लापता व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, गांव के बाहर पेड पर लटका मिला शव, सासनी क्षेत्र के रुदायन गांव का मामला।
➡बदायूं- वाहन की टक्कर बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मूसाझाग थाना क्षेत्र हथिनीभूड़ का मामला।
➡वाराणसी- दुकान में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया आग पर काबू, वाराणसी में चौक थाना क्षेत्र का मामला।
➡फिरोजाबाद- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान- प्रदेश में नकल बिहीन परीक्षाएं चल रहीं, ठेके पर होने वाली नकल बंद हो चुकी,सीएए का विरोध करने वाले भारत विरोधी, AAP यूपी,उत्तराखंड में कुछ नहीं कर पाएगी- दिनेश
➡प्रतापगढ़- SDM के पेशकार को लगी गोली, संदिग्ध परिस्थिति में लगी गोली, हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली,अस्पताल में कराया गया भर्ती, नगर कोतवाली इलाके का मामला.
➡आगरा - अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भारत दौरा कल से , प्रदेश भर के 3000 से ज्यादा कलाकार पहुंचे आगरा,एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक कार्यक्रम होंगे, 16 चौराहों पर होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम धाम.
➡कौशाम्बी- - पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक,शादी के 10 वर्ष बाद पति ने दिया तलाक,पीड़िता ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार,करारी क्षेत्र के रक्सवारा गांव का मामला।
➡महराजगंज- मामूली विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट,डायल 112 पुलिस खड़ी देखती रही तमाशा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,लाठी, डंडा, हॉकी, ईंट और पत्थर से मारपीट,कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली का मामला।
➡हाथरस- प्रमोशन में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन,भीम आर्मी के आवाह्न पर भारत बंद आज,भीम आर्मी के कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन,सदर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।