भारतवर्ष के आर्य वीर व आर्य वीरांगना ले रही है हिस्सा समाज को जागरूक व रोडियो से बाहर निकलने कामहर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 14 फरवरी को बड़ौत में होने वाली विशाल जन जागरण यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है आर्य वीर दल जनपद बागपत के द्वारा गांव गांव में आर्य वीर दल के प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों को डंबल लेजियम पीटी सूर्य नमस्कार जूडो कराटे भाला एवं तलवारबाजी का अभ्यास करा जा रहा है आर्य वीर दल जनपद बागपत के अध्यक्ष अनंग पाल आर्य ने बताया हजारों बच्चों के द्वारा बड़ोद शहर में पद संचलन किया जाएगा डॉक्टर रवि शास्त्री के द्वारा मॉडर्न एजुकेशन एकेडमी नांगल आर्यन पब्लिक स्कूल लूम अर्जुन सिंह के द्वारा एम डी पब्लिक स्कूल नगला हरप्रीत के द्वारा एंबीशन पब्लिक स्कूल छपरोली आचार्य धर्मवीर द्वारा चौधरी चरण सिंह लुहारा विनय द्वारा डिवाइन ग्लोबल एकेडमी बड़ोद एससी बोस बड़ोद सनबीम स्कूल दोघट आदि में प्रशिक्षण दिया जा रहा है आर्य वीर दल के मंत्री रवि शास्त्री ने बताया महर्षि दयानंद सरस्वती जन जागरण यात्रा 14 फरवरी को जाट कॉलेज मैदान से शुरू होकर मुख्य मार्ग बाजार में प्रदर्शन करती हुई तहसील बड़ौत में समापन कार्यक्रम होगा महर्षि दयानंद सरस्वती एक समाज सुधारक विचारक चिंतक हुए हम सभी उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर अपने जीवन का निर्माण करें अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार स्वामी दयानंद सरस्वती जी का जन्म दिवस 12 फरवरी एवं वैदिक हिंदी कैलेंडर के अनुसार 18 फरवरी को पढ़ रहा है स्वामी दयानंद सरस्वती जी का देश के क्रांतिकारियों को प्रेरणा देने का विशेष योगदान रहा है
भारतवर्ष के आर्य वीर व आर्य वीरांगना ले रही है हिस्सा समाज को जागरूक व रोडियो से बाहर निकलने कामहर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 14 फरवरी को देवेंद्र चौहान