*देखिए सुप्रीम कोर्ट ने किस केस में लगाई है डेथ वारंट पर रोक*देखे आंखो देखे अपराध पर
नई दिल्ली:- 2018 में सूरत में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले और उसकी हत्या के मामले में दोषी के डेथ वारंट पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को रोक लगा दी। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार गुजरात के एक कोर्ट ने इस मामले में 22 साल के युवक को मौत की सजा सुनाई थी।
मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ में जस्टिस बीआर. गवई और सूर्यकांत शामिल हैं, जिन्होंने डेथ वारंट पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट द्वारा मौत की सजा की पुष्टि करने के बाद इसके खिलाफ स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल करने की अवधि से पहले डेथ वारंट जारी कर दिया गया था। इसी के बाद कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी।