*देवेन्द्र फडणवीस ने उद्धव को दुबारा चुनाव का चैलेंज दिया*
मुंबई:- भीमा कोरेगांव मामले को एनआइए को ट्रांसफर किए जाने को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शरद पवार इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि एनआइए की जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी। वही, भाजपा नेता फडणवीस ने कहा कि मैं शिवसेना को चैलेंज करता हूं कि अगर आपको इतना ही भरोसा है तो दोबारा चुनाव लड़ लीजिए। भाजपा चुनाव में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना तीनों को अकेले ही हरा देगी।