ढिक्का गांव में हो रहे खनन से आसपास के गांव के लोग हुये परेशान... सहारनपुर:सरसावा थाना क्षेत्र के गॉंव मंधोर-ढिक्का-कुतुबपुर गांव के लोगों ने कहा कि जो खनन का पट्टा सरकार ने यहां किया है उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन जो खनन अवैध रूप से किया जा रहा है उससे उन्हें परेशानी है।करोड़ों रुपए लगाकर सरकार ने बांध बनाया था जिससे गांवो का बचाव हो पाया था लेकिन जेसीबी ,पोपलेन से खनन किया जा रहा है ओवरलोडिंग डंम्पर चल रहे हैं जिससे आसपास के किसानों के खेतों को नुकसान और रास्तों को नुकसान हो रहा है


ढिक्का गांव में हो रहे खनन से आसपास के गांव के लोग हुये परेशान...
सहारनपुर:सरसावा थाना क्षेत्र के गॉंव मंधोर-ढिक्का-कुतुबपुर गांव के लोगों ने कहा कि जो खनन का पट्टा सरकार ने यहां किया है उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन जो खनन अवैध रूप से किया जा रहा है उससे उन्हें परेशानी है।करोड़ों रुपए लगाकर सरकार ने बांध बनाया था जिससे गांवो का बचाव हो पाया था लेकिन जेसीबी ,पोपलेन से खनन किया जा रहा है ओवरलोडिंग डंम्पर चल रहे हैं जिससे आसपास के किसानों के खेतों को नुकसान और रास्तों को नुकसान हो रहा है।जो कंपनी यह खनन कर रही है उसके जिम्मेदार लोगों से कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन उन्होंने बात को अनसुना किया है।गांव ढिक्का-मंधोर के लोगों का कहना है कि अगर यह अवैध खनन बंद नहीं किया गया तो इसके खिलाफ बुलंद आवाज उठायी जाएगी-अगर मुख्यमंत्री तक भी जाना पड़ा तो वह जाएंगे लेकिन अपने खेतों का नुकसान नहीं होने देंगे।कंपनी अवैध खनन करा रही है जिससे भविष्य में बाढ़ आने से बांध को भी खतरा है- खेतों को भी खतरा है और बांध टूटने की स्थिति में आसपास के गांव को भी खतरा है।रामभूल राणा ने कहा कि वह अपने खेतों को बर्बाद होते हुये नही देख सकते है।अवैध तरीके से खनन नही होने दिया जायेगा।मंधोर, ढिक्का के मौजिज व्यक्तियों ने नियमो को तांक पर रखकर किये जा रहे अवैध खनन का विरोध करने का निर्णय लिया है।इस मौके पर रामभूल राणा मधोर,जितेंद्र प्रधान मंधोर,मनोज राणा,पूर्व प्रधान करण सिंह,प्रीतम सिंह,जोहर सिंह,डब्लू सिंह,केहर सिंह,विक्रम सिंह,चरण सिंह,उपदेश राणा,प्रतीक राणा,सचिन राणा,अशोक राणा ढिक्का,शक्ति राणा,सतेंद्र राणा आदि व्यक्ति  उपस्थित रहे।


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
चौथी अर्थव्यवस्था होठो पर लाली पेट खाली बातों में दलाली, हवा सिंह सांगवान
Image