🎯 *दिल्ली शाहीनबाग़ मामला......प्रदर्शनकारियों से दूसरे दिन चर्चा करने पहुंचे वार्ताकार,*
*फिर ख़ाली हाथ लौटे दोनों वार्ताकार,*
*किसीकी भी बात ना सुनने वाले प्रदर्शनकारियो से कहा,*
*सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा रखिए, जरूर सुनी जाएगी आपकी बात*
शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त मध्यस्थ साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े गुरुवार को दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने शाहीन बाग पहुंचे।
रामचंद्रन ने कहा, हम चाहते हैं कि शाहीन बाग आंदोलन भी जारी रहे और रास्ता भी खोल दिया जाए, ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान नहीं निकल सकता, अगर बात नहीं बन पाई तो मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगा, आम रास्ता बंद होने से आसपास के दुकानदारों और राहगीर व अगल बगल के वासियों को परेशानी हो रही है।
वहीं संजय हेगड़े ने कहा, सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा रखिए, कोर्ट आपकी बात को अनसुना नहीं करेगा, आपकी हर समस्या का समाधान होगा।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनकारी ओखला के शाहीन बाग में पिछले 68 दिन से पाली बाँधे बैठे हुए हैं