*एआरटीओ विनित मिश्रा ने मानकों की अवहेलना कर नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं स्कूली वहानों के खिलाफ की कार्रवाई*मुजफ्फरनगर से
मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी विनित मिश्रा के द्वारा आज खतौली पहुंचकर स्कूल वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ा तथा ऐसे वाहन जो मानकों की अवहेलना कर नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं
उनके खिलाफ कार्रवाई की
एआरटीओ विनित मिश्रा के द्वारा आज चलाए गए चैकिंग अभियान में लाल दयाल पब्लिक स्कूल खतौली के 9 वाहनो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए स्कूल कैम्पस में ही उक्त वहानों के चालान किए
विदित हो कि एआरटीओ विनित मिश्रा ने यह पहले ही सभी स्कूलों के प्रबंधको
को अवगत कराया था कि सभी स्कूल प्रबंधक अपने स्कूली वाहनों की फिटनेस व रेगुलर चेकिंग करा लें तथा सभी मानक पूरा करके रखे
लेकिन कुछ स्कूल प्रबंधको के द्वारा एआरटीओ के आदेश ना मानकर अपनी मन मानी कर रहें थे
इसी को लेकर आज एआरटीओ मिश्रा के द्वारा खतौली क्षेत्र में सख्त अभियान चलाया गया ओर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई तथा स्कूली वहानों के लिए निर्धारित मानक का उल्लंघन कर बिना फिटनेस, बिना परमिट, पंजीयन, परमिट ना होने पर भी बड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी तथा कहा कि अपने स्कूली वहानों के पूरे मानक पूरा करले
एआरटीओ विनित मिश्रा की इस कार्यवाही से सभी स्कूल
प्रबंधको में अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया।