*एकता समाज समिति की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष सरकार से मांग करता है सभी दंगा फैलाने वालों राष्ट्रद्रोह यू पर रासुका के तहत कार्यवाही हो चाहे उसमें कोई भी हो हिंदू हो या मुसलमान भाईचारे की दुश्मन अमन चैन को नष्ट करने पर तुले हैं सरकार को चाहिए कड़ा रुख अख्तियार कर के अमन के दुश्मनों पर अब सीधे पकड़ बनाई जाए एकता समाज समिति समाज में अमन चैन कायम हो इसके लिए सरकार को जो भी करना पड़े हम सरकार के साथ हैं
सभी दंगाईयों को को रासुका और देशद्रोह के आरोप में तुरंत गिरफ़्तार करके जेल में डालना चाहिए। हिंसा करने वाले और हिंसा के लिए भड़काने वाले देश के दुश्मन हैं। चाहें वो कोई भी हों।
*मौलाना मुहम्मद अकरम*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष*
*एकता समाज समिति*
8445100911