एसएसपीी सहारनपु दिनेश कुमार के निर्देशन में अवैध कारोबारियों पर पट रही है पुलिस बारिश रोज दबोचेे जारभारी मात्रा में अवैध शराब के साथ नकुड पुलिस और आबकारी विभाग ने पकडे एक अभियुक्त और एक अभियुक्ता-दोनो को भेजा जेल....
सहारनपुर:एसएसपी दिनेश कुमार पी.के आदेशानुसार जनपद में अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी देहात विद्यासागर मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड यतेंद्र नागर के दिशा निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने महिला कांस्टेबल पुष्पा देवी,कांस्टेबल मोहित कुमार व आबकारी टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के गांव अघ्याना से एक अभियुक्ता मधु पत्नी अनिल निवासी अघ्याना व एक अभियुक्त दीपक पुत्र शेर सिंह निवासी चन्द्रपाल खेडी थाना नकुड सहारनपुर को 30 पेटी टैंगो मसालेदार देशी शराब चंडीगढ मार्का के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्ता मधु के अघ्याना स्थित मकान से 30 पेटी अवैध टैंगो मसालेदार देसी शराब चंडीगढ़ मार्का पकड़ी गई है।मौके से ही अभियुक्ता मधु व अभियुक्त दीपक को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि अभियुक्त और अभियुक्ता पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने यह भी बताया कि अभियुक्त दीपक का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है-उस पर थाना ननौता व नकुड में कई मुकदमे दर्ज हैं।
नाा
एसएसपीी सहारनपु दिनेश कुमार के निर्देशन में अवैध कारोबारियों पर पट रही है पुलिस बारिश रोज दबोचेे जारभारी मात्रा में अवैध शराब के साथ नकुड पुलिस और आबकारी विभाग ने पकडे एक अभियुक्त और एक अभियुक्ता-दोनो को भेजा जेल....