हरिद्वार प्रशासन से शिव ही बचाऐ शिवरात्रि के उपलक्ष में शिवभक्त कावड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं हरिद्वार से नजीबाबाद बिजनौर को जाने वाली जीटी रोड हाईवे से काफी संख्या में रात और दिन कावड़िए लगातार चल रहे हैं परंतु हरिद्वार प्रशासन उत्तराखंड शासन का ईश ओर कुछ भी ध्यान नहीं है जिन सड़कों से होकर कावड़िए चल रहे हैं वहां पर लाइट का कोई इंतजाम नहीं है सड़क पर कोई व्यवस्था नहीं है पुलिस सुरक्षा भी कहीं नजर नहीं आ रही हे अगर कोई अनहोनी घटना हो जाए क्या उसके बाद ही चेतेगा प्रशासन हरिद्वार मैंने कल हरिद्वार के डीएम से टेलीफोन पर वार्ता की थी और डीएम साहब को सब कुछ बता दिया गया था कोई भी व्यवस्था यहां पर नहीं है और समाचार लिखे जाने तक भी कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है शायद राम भरोसे ही ऐसे ही चलता रहेगा वह इस विषय में जानकारी दी थी के यहां जिस रास्ते से कावड़िया गुजर रहे हैं वहां पर लाइट का कोई इंतजाम प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है रूट पर वाहनों की आवाजाही अत्याधिक होने के कारण एक्सीडेंट वगैरा का भी भ बना रहता है डीएम साहब ने कहा कि मैंने निर्देश दे रखे हैं परंतु यहां डीएम के निर्देश का हमें नहीं दिख रहा है कि पालन हो रहा है यहां पुलिस की कोई यातायात व्यवस्था कावड़ियों के लिए नहीं हो रही है नाही रात्रि में लाइट वगैरा की रास्तों पर व्यवस्था है कावड़िए अपना खाना भी अंधेरे में ही बना रहे हैं बद इंतजाम ई के कारण अगर कोई अनहोनी घटना घट जाएगी फिर प्रशासन हाय तोबा करता फिरता है अब कान नहीं खुल रहे हैं मैं खबर लगाकर अपना फर्ज पूरा कर रहा हूं प्रशासन की प्रशासन जाने क्योंकि ऐसा लग नहीं रहा है यहां का प्रशासन चुस्तऔर दुरुस्त या सचेत हो यहां तो सब राम भरोसे क्या शिव भरोसे ही चल रहा है पता नहीं प्रशासनिक इतने बड़े अमले को तनख्वाह क्यों दी जाती है जनता के टैक्स की कमाई यह सरकारी लोग खा जाते हैं परंतु उसी जनता के लिए अगर कोई व्यवस्था करनी पड़ जाए तो यह नजरअंदाज करते चले जाते हैं पता नहीं कब तक चलेगा ऐसा
हरिद्वार प्रशासन से शिव ही बचाऐ शिवरात्रि के उपलक्ष में शिवभक्त कावड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं हरिद्वार से नजीबाबाद बिजनौर को जाने वाली जीटी रोड हाईवे से काफी संख्या में रात और दिन कावड़िए लगातार चल रहे हैं परंतु हरिद्वार प्रशासन उत्तराखंड शासन का ईश ओर कुछ भी ध्यान नहीं है जिन सड़कों से होकर कावड़िए चल रहे हैं वहां पर लाइट का कोई इंतजाम नहीं है सड़क पर कोई व्यवस्था नहीं है पुलिस सुरक्षा भी कहीं नजर नहीं आ रही हे अगर कोई अनहोनी घटना हो जाए क्या उसके बाद ही चेतेगा प्रशासन