जन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों पर जाकर डीएम ने किया निरीक्षण जिलाधिकारी ने बड़ागांव व  रटोल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लग  रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण

जन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों पर जाकर डीएम ने किया निरीक्षण


 


जिलाधिकारी ने बड़ागांव व  रटोल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लग  रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण



23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज 3858 मरीजों का किया गया निशुल्क उपचार



जनपद में प्रत्येक रविवार को 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाते हैं मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले व मरीजों का किया  जाता है निशुल्क उपचार



आरोग्य स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य कार्मिक व डॉक्टर आंगनवाड़ी व  एएनएम रहे ड्रेस कोड में


आरोग्य मेले का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक पहुंचाना



बागपत 16 फरबरी 2020---आज जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाए गए जिसमें जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेकड़ा के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रटोल व बड़ागांव का निरीक्षण किया। जिसमें  जनपद बागपत में आज 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेलों में 3858 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें पुरुष 1456 महिला 1816 बच्चे 586 थे जिनमें 62 डॉक्टर ,165 पैरामेडिकल रहे । और 311 गोल्डन कार्ड वितरित किए गए ।
     आज तीसरे रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में 309 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें से 21 मरीजों की जांच की गई जिसमें बड़ा गांव में जिलाधिकारी ने सतवीर पाल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड दिया । 
  रटोल में  आरोग्य स्वास्थ्य मेले पर 313 मरीजों का उपचार किया गया जो जनपद में सबसे अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रहा ।जिसमें से 26 की जांच की गई  मौके पर शुगर की टेस्ट करने की मशीन नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए  आरोग्य मेले से संबंधित सभी दवाइयां व उपकरण प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध रहनी चाहिए इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
  जिलाधिकारी ने  आरोग्य मेले में आई वृद्ध महिलाओं से भी  स्वास्थ्य संबंधित हालचाल जाना जिसमें  विमला, लोकेश ,चंद्रा आदि से वार्तालाप की  और आरोग्य स्वास्थ्य मेले के बारे में जानकारी  दी । जिलाधिकारी ने कहा चिकित्सा एवं उपचार तथा निदान की सेवाओं के साथ जन सामान्य के स्वास्थ्य से संबंधित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा महिला एवं बाल कल्याण पंचायती राज तथा अन्य संबंधित विभागों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं सरकार की तरफ से क्रियान्वित की गई हैं परंतु समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं तथा उनकी उपलब्धता  के बारे में पूरी जानकारी ने उपलब्ध होने के कारण उनका अपेक्षित लाभ अंतिम छोर तक मिलने में कठिनाइयां आती हैं ।इसके अतिरिक्त यह भी विदित हुआ है कि गरीब तबके के लोग महिलाएं तथा अन्य वर्ग के व्यक्ति सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक अपने कार्यों में व्यस्त होने के कारण से चिकित्सालय में जाकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को समुचित लाभ नहीं ले पाते हैं। उपयुक्त के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन  में प्रदेश के समस्त जनपदों में व  जनपद बागपत में भी प्रत्येक रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा महिला एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा पंचायती राज विभाग के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से  जनपद में 23प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले लगाए जा रहे हैं जिसमें निशुल्क उपचार किया जा रहा है।


  जिलाधिकारी ने कहा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का उद्देश्य जनसामान्य को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धता के विषय में जागरूक करना समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना माननीय प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में माननीय मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जागरूकता तथा गोल्डन कार्ड का वितरण तथा गंभीर रोगियों की समुचित स्क्रीनिंग कर चुकी सालों में संदर्भित कराना है।


 जिलाधिकारी ने कहा मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला जनपद में 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को सुबह 10:00 बजे से  अपराहन 2:00 बजे तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा  मेले  लगाए जा रहे हैं जिसमें  आम जनमानस की चिकित्सा अधिकारियों व चिकित्सक कर्मियों द्वारा निशुल्क जांच कर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है तथा आयुष्मान भारत  योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं  ।मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला से आम जनमानस बहुत ही प्रभावित है और इन मेलों की आम जनमानस सराहना कर रहा है।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में प्रदान की जाने वाली सेवाएं ओपीडी सेवाएं ,टीवी ,मलेरिया डेंगू ,फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग संबंधित जानकारी एवं आवश्यक जांच व उपचार ,उच्च रक्तचाप मधुमेह ,स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श एवं सेवाएं ,नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श पूर्व टीकाकरण परामर्श, तंबाकू सेवन को रोकने के लिए जागरुकता समस्त आधारभूत सुविधाएं कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण  एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही  जनपद के 23प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज 3858 मरीजों का उपचार निशुल्क किया गया।



इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके टंडन ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भुजवीर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सहित आदि उपस्थित रहे।


 



सूचना विभाग बागपत


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
चौथी अर्थव्यवस्था होठो पर लाली पेट खाली बातों में दलाली, हवा सिंह सांगवान
Image