जिलाधिकारी ने पुरा महादेव मंदिर पर झंडारोहण  व जलाभिषेक किया फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर  -----* *जिलाधिकारी ने शिव भक्तों श्रद्धालुओं को दी महाशिवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं* *बागपत 21फरवरी 2020 ---आज

*जिलाधिकारी ने पुरा महादेव मंदिर पर झंडारोहण  व जलाभिषेक किया फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर  -----*


*जिलाधिकारी ने शिव भक्तों श्रद्धालुओं को दी महाशिवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं*


*बागपत 21फरवरी 2020 ---आज जिलाधिकारी शुकन्तला गौतम  और पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र ने पूरा गांव के ऐतिहासिक श्री परशुरामेश्वर  महादेव मंदिर  पर फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर झंडा पूजन शाम 4:40 पर शुरू किया गया और झंडारोहण शाम 5: 21बजे  किया और  शुभ मुहूर्त पर ध्वजारोहण किया और उसके बाद , जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने  जलाभिषेक  किया। जिलाधिकारी ने सभी कावड़ियो और श्रद्धालुओं को फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले की सभी को शुभकामनाएं दी।* *जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेला परिसर में लगाए गए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारियों  को ड्यूटी पॉइंट पर चेक किया और उन्हें यह भी निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के प्रति अच्छा मधुर व्यवहार रखें शालीनता के साथ पेश आये* ।
    *इस अवसर पर  बागपत विधायक  योगेश धामा, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह  अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह मेला मजिस्ट्रेट रामनयन मेला तहसीलदार बागपत प्रशुन कश्यप समिति के सम्मानित सदस्य  व अधिकारी आदि उपस्थित रहे*।


 



*सूचना विभाग बागपत*


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
जो मीडिया सत्ता समाज का आईना अब खो रहा फेक न्यूज़ के कारण विश्वास प्रतीक संघवी गुजरात
Image