*जिलाधिकारी ने पुरा महादेव मंदिर पर झंडारोहण व जलाभिषेक किया फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर -----*
*जिलाधिकारी ने शिव भक्तों श्रद्धालुओं को दी महाशिवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं*
*बागपत 21फरवरी 2020 ---आज जिलाधिकारी शुकन्तला गौतम और पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र ने पूरा गांव के ऐतिहासिक श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर झंडा पूजन शाम 4:40 पर शुरू किया गया और झंडारोहण शाम 5: 21बजे किया और शुभ मुहूर्त पर ध्वजारोहण किया और उसके बाद , जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जलाभिषेक किया। जिलाधिकारी ने सभी कावड़ियो और श्रद्धालुओं को फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले की सभी को शुभकामनाएं दी।* *जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेला परिसर में लगाए गए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारियों को ड्यूटी पॉइंट पर चेक किया और उन्हें यह भी निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के प्रति अच्छा मधुर व्यवहार रखें शालीनता के साथ पेश आये* ।
*इस अवसर पर बागपत विधायक योगेश धामा, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह मेला मजिस्ट्रेट रामनयन मेला तहसीलदार बागपत प्रशुन कश्यप समिति के सम्मानित सदस्य व अधिकारी आदि उपस्थित रहे*।
*सूचना विभाग बागपत*