*किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा नगरपालिका विभाग,या जानकर भी बना अंजान..!*
*स्वच्छता के नाम पर केवल खानापूर्ति की!*
*दुर्घटनाओं में कई बार लोग गंभीर रूप से कई बार हो चुके जख्मी
मुजफ्फरनगर। नदीम अहमद
*किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है मुजफ्फरनगर नगरपालिका विभाग कई बार पूर्व में भी लिखा जा चुका है तथा अवगत कराया जा चुका है कि जिला परिषद के सामने वाली पुलिया पर हर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं*
*एक्सीडेंट में कई लोग गंभीर रूप से कई बार जख्मी हो चुके हैं*
*लेकिन इसके बावजूद भी नगरपालिका विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है*
*यह सिर्फ हठधर्मिता है या फिर यह विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है*
*इसी कड़ी में एक और दुर्घटना हुई जिसमें माल ढोने वाला रेहड़ा फिर पलट गया तथा इसके नीचे आने से एक राहगीर बाल बाल बचा तो वही रेहड़ा चालक व राहगीर के हल्की-फुल्की चोटें भी आई*
*यकीनन यह एक बड़ा हादसा साबित हो सकता था हम बार-बार लिख रहे हैं तथा अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं*
*लेकिन फिर भी मुजफ्फरनगर नगरपालिका विभाग विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है*
*उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले एक वृद्ध महिला तथा एक वृद्ध व्यक्ति का हाथ में गम्भीर चोटे भी आई थी*
*और इस प्रकार की यहां कई दुर्घटनाएं यहां पर आम हो रही है,बेहतर है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देंना चाहिए*
*ताकि किसी बड़ी और गंभीर घटना को समय से पूर्व भी रोका जा सके*
*तो वही नगरपालिका के तहत स्वच्छ भारत अभियान पर बहुत ध्यान देंया जाने का प्रचार प्रसार किया जाता है ओर कई शख्सियत ब्रांड एंबेसडर भी बने हैं तथा स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे भी किए जाते हैं*
*लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी स्वच्छता के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है*