लखनऊ*  *यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कल से होंगी शुरू,*  6 मार्च तक चलेंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं,  प्रदेश भर में 7784 केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं, 

*लखनऊ*


 *यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कल से होंगी शुरू,* 


6 मार्च तक चलेंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, 


प्रदेश भर में 7784 केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं,


कुल 56,07,118 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा, 


हाईस्कूल में कुल 30,22,607 परीक्षार्थी, 


हाईस्कूल की 16,60,738 छात्र देंगे परीक्षा, 


हाईस्कूल की 13,61,869 छात्राएं देंगी परीक्षा, 


इंटरमीडिएट में कुल 25,84,511 परीक्षार्थी, 


इंटर की 14,63,390 छात्र देंगे परीक्षा, 


इंटर की 11,21,121 छात्राएं देंगी परीक्षा, 


7784 केंद्रों पर करीब 93 हजार परीक्षा कक्ष, 


यूपी बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी होगी, 


1 लाख 91 हजार CCTV से होगी निगरानी, 


बोर्ड परीक्षा के लिए टोल फ्री नम्बर जारी,


 टोल फ्री नम्बर 18001805310 जारी किया, 


ट्रोल फ्री नम्बर 18001805312 जारी किया, 


सुबह 8 से शाम 8 बजे तक करें संपर्क,


 @upboardexam2020 से ट्विटर पर जुड़ें, 


बोर्ड परीक्षाओं की ट्विटर पर भी बताएं समस्या, 



रंगीन लाइनों वाली आंसर शीट्स का इस्तेमाल, 


नकल रोकने को रंगीन आंसर का इस्तेमाल, 


दो-दो, अलग अलग रंग की लाइन वाली कॉपियां, 


सभी कॉपियों पर होगा सीरियल नंबर, 


संवेदनशील जिलों में सिली हुई आंसर शीट, 


नकल कराने वालों पर गैंगस्टर लगेगा, 


नकल माफियाओं पर रासुका भी लगेगी।


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
चौथी अर्थव्यवस्था होठो पर लाली पेट खाली बातों में दलाली, हवा सिंह सांगवान
Image