मौलाना जी पुलिस की जान तो ऐसी दुविधा में फंसीरहती है जब डेट 2 महीना पहले पुलिस ने उपेद्रवियो पर कार्रवाई की तो सारे देश के नेता मानव अधिकार की बात करने लगे अगर पुलिस कार्रवाई ना करें तो पुलिस को यही नेता हिजड़ा बताने पर पुल जाते हैं पुलिस में भी हमारे आपके ही बच्चे हैं कहीं दूसरे ग्रह से तो आई नहीं है यह तो समाज को ही सोचना पड़ेगा कि पुलिस को क्रूरता ना करनी पड़े उससे पहले ही घर के बड़े आदमी बच्चों को समझाएं ना समझे तो सीधा पुलिस से सहयोग ले पुलिस चाहे तो ये स्थिति कुछ ही मिनटों में नियंत्रित हो सकती है
पर सिर्फ अगर पुलिस चाहे। और उसके लिए किसी भी साइड को अपने चश्मे से नहीं कानून के चश्मे से देखना होगा।
और हां रीढ़ भी सीधी रखनी होगी।
क्या फायदा इतनी पढाई करके IPS बनने का? सिर्फ वर्दी मिली। अंदर से तो ....
*मौलाना मुहम्मद अकरम*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष*
*एकता समाज समिति*
8445100911