*मेरठ*
शराबी सिपाही ने की मदरसे में पढ़ने वाले बच्चो के साथ अभद्रता व मारपीट
खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव अतराड़ा चौकी पर तैनात सिपाही सुनील ने शराब के नशे में धुत्त होकर बच्चों से की अभ्रदता व मारपीट , मदरसों के बच्चों ने लगाया गाली-गलौच व मारपीट का आरोप, शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने की पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चो के साथ मारपीट , लगभग आधा दर्जन से अधिक बच्चों से सिपाही ने की अभ्रदता, खाना लेकर मदरसे में जा रहे थे बच्चे, सिपाही के खिलाफ ग्रामीणों में भारी रोष , घटना के बाद अतराड़ा चौकी पर ताला लगाकर सिपाही हुआ फरार