पूर्व प्रधान चौधरी मतलब हसन का हृदय गति रुकने से निधन क्षेत्र में दुखद खबर को सुनकर शोक की लहर कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत गंगेरू का कई बार प्रधान निर्वाचित होने तथा विधानसभा का चुनाव लड़ने का गौरव हासिल कर चुके मिलनसार प्रधान चौधरी मतलूब हसन का रात्रि में हृदय गति रुकने के बाद निधन हो गया चौधरी मतलब हसन मुखिया मुशर्रफ के पुत्र होने के साथ-साथ बाबू हुकम सिंह के बहुत नजदीक में गिने जाते थे मेहरबान खान कांधला दो दशक पहले चौधरी मतलूब हसन कांधला थाने में तैनात थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तोमर के साथ एक विवाद को लेकर सुर्खियों में आए थे परदेस में उस वक्त भाजपा की सरकार थी तथा मतलूब हसन के साथ चौधरी मुनव्वर हसन प्रमोद त्यागी हरेंद्र मलिक संजय चौहान चौधरी जगत सिंह सहित विपक्ष के सभी नेताओं ने कांधला थाना का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा दिया था जिसने प्रदेश सरकार हिल गई थी तथा समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी कांधला पहुंचकर सभा में खुलेआम चेतावनी देते हुए प्रशासन को सख्त चेतावनी देकर चौधरी मतलू हसन के साथ खड़े होकर उनका रुतबा बढ़ाया था
पूर्व प्रधान चौधरी मतलब हसन का हृदय गति रुकने से निधन क्षेत्र में दुखद खबर को सुनकर शोक की लहर कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत गंगेरू का कई बार प्रधान निर्वाचित होने तथा विधानसभा का चुनाव लड़ने का गौरव हासिल कर चुके मिलनसार प्रधान चौधरी मतलूब हसन का रात्रि में हृदय गति रुकने के बाद निधन हो गया चौधरी मतलब हसन मुखिया मुशर्रफ के पुत्र होने के साथ-साथ बाबू हुकम सिंह के बहुत नजदीक में गिने जाते थे मेहरबान खान कांधला