सहारनपुर खनन कंपनी के खिलाफ 3 मार्च से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे भारतीय किसान यूनियन(भानू)के कार्यकर्ता 


सहारनपुर खनन कंपनी के खिलाफ 3 मार्च से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे भारतीय किसान यूनियन(भानू)के कार्यकर्ता
✔सहारनपुर:भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने सरसावा थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर दरिया बरामद घाट पर 3 मार्च से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया है।यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष आजाद चौधरी शाहजहांपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दरिया बरामद घाट पर खनन कंपनी तमाम नियमों को ताक पर रखकर खनन कर रही है।खनन कंपनी ने किसानों से जो वायदे किए थे उनमें से एक भी वायदा अभी तक पूरा नहीं हुआ है।कंपनी के द्वारा किए जा रहे खनन की वजह से किसानों की फसलों और रास्तों को भारी नुकसान पहुंच रहा है।उन्होंने कहा कि खनन कंपनी तो अपना उल्लू सीधा कर चली जाएगी लेकिन नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे खनन से होने वाले नुकसान को क्षेत्र के किसानों को झेलना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि खनन गाइडलाइन के अनुसार खनन कंपनी बिल्कुल भी काम नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि किसानों ने कई बार उच्च अधिकारियों को खनन कंपनी के द्वारा किए जा रहे अवैध खनन की शिकायत की लेकिन उच्च अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।उन्होंने कहा कि आगामी 3 मार्च से दरिया बरामद घाट पर नियमों को ताक पर रखकर हो रहे अवैध खनन के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (भानू) अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगी।


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
चौथी अर्थव्यवस्था होठो पर लाली पेट खाली बातों में दलाली, हवा सिंह सांगवान
Image