सहारनपुर सपा नगर विधायक,पूर्व मंत्री श्री संजय गर्ग ने लगाई सवालों की झड़ी* *मंडल के टीजी 1 टीजी 2 के स्थानांतरण की जानकारी दे सरकार* *सदन में चर्चा कराए जाने की मांग कर*

*सहारनपुर सपा नगर विधायक,पूर्व मंत्री श्री संजय गर्ग ने लगाई सवालों की झड़ी*


*मंडल के टीजी 1 टीजी 2 के स्थानांतरण की जानकारी दे सरकार*


*सदन में चर्चा कराए जाने की मांग कर*


*रणखंडी रोड से सीधा अंबेहटा रोड़ किया जाये 69 रेल सेतु का निर्माण की*


एसडी गौतम
👉लखनऊ:-लोक निर्माण विभाग सेतु निगम एवं रेलवे द्वारा डेडीकेट फ्रंट कॉरिडोर योजना के किर्यान्वन हेतु दिल्ली रेल सेक्शन पर जिला सहारनपुर के नगर देवबंद स्थित रेलवे समपार 69 को बंद कर उपरिगामी सेतु का निर्माण स्टेशन रोड देवबन्द से देवबन्द रेलवे स्टेशन के ऊपर को होते हुए शुगर मिल तक बनाने के निर्णय से उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए नगर विधायक संजय गर्ग ने नियम 301 के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष यह मामला विधानसभा में उठाया और रेलवे समपार 69 सेतु का निर्माण रणखण्डी रोड से सीधा अंबेहटा रोड तक किए जाने की मांग की।
नियम 51 के तहत नगर विधायक श्री संजय गर्ग ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष नगर निगम सहारनपुर के वार्ड नं० 66 के दराअली बेरून आबादी स्थित नदीम कालोनी के खसरा नम्बर 00512 में दर्ज तालाब (जोहड़) को शहर का कूड़ा डम्प करके पाटने को शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए उपरोक्त जोहड़ को पुनः खुदवाने की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष नियम 56 के तहत मामला उठाते हुए नगर विधायक संजय गर्ग ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा 19 जनवरी 2020 को पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था और काले कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने में अनेकों कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज में बंद किए जाने 4 जनवरी 2020 को जनपद आजमगढ़ के बिहारीगंज कस्बे में हुई बिलारीगंज कस्बे के जौहर अली पार्क में महिलाओं द्वारा आयोजित के शांतिपूर्ण धरने में अगले दिन सुबह 4:00 बजे पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए लाठी डंडे के बल पर महिलाओं को धरना स्थल से हटाकर पानी भर, आंसू गैस के गोले व रबड़ की गोली से घायल हुए सैकड़ो लोग व गम्भीर रूप से घायल हुई एक महिला तथा पुलिस द्वारा 34 के खिलाफ एफआईआरद र्ज कर 19 को जेल में डालने और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने से लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने सरकार को चेताया कि लोगो का सरकार का उठता विश्वास कभी भी विकराल रूप धारण कर सकता है। श्री गर्ग ने अविलंब लोक महत्व के मामले को सदन के संज्ञान में लाते हुए उपदेशन की कार्यसूची को स्थगित करते हुए चर्चा कराई जाने की मांग की श्री गर्ग ने इसके अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री से सवाल करते हुए जनपद मंडल के मुख्य अभियंता द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018- 19 व 2019-2020 में टीजी वन टीजी टू के किए गए स्थानांतरण के विवरण को सदन के पटल पर रखे  जाने की मांग की उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार को जानकारी है कि उक्त स्थानांतरण हेतु टीजी वन व टीजी टू से जबरन वसूली की गई है यदि हां तो क्या सरकार की उक्त मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी और करेगी तो आखिर कब तक जिसपर जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने मामला संज्ञान में आने पर दोषी कार्मिक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की बात कही||


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
चौथी अर्थव्यवस्था होठो पर लाली पेट खाली बातों में दलाली, हवा सिंह सांगवान
Image