सराहनीय कार्य जनपद बागपत* पुलिस द्वारा *दिनांक 15.02.2020*   *1- * थाना खेकडा क्षेत्रान्र्तगत बसी रेलवे फाटक के पास ईंख के खेत हत्या कर युवक के शव को जला देने की घटना का सफल अनावरण, घटना में संलिप्त 04 अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही पर हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट बरामद  *घटना का संक्षिप्त विवरण-

*सराहनीय कार्य जनपद बागपत* पुलिस द्वारा
*दिनांक 15.02.2020* 
 *1- * थाना खेकडा क्षेत्रान्र्तगत बसी रेलवे फाटक के पास ईंख के खेत हत्या कर युवक के शव को जला देने की घटना का सफल अनावरण, घटना में संलिप्त 04 अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही पर हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट बरामद
 *घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 11.02.2020 को थाना खेकडा पर वादी श्री श्रीपाल पुत्र नन्दलाल निवाासी पटटी अहीरान थाना खेकडा ने थाना आकर सूचना दी कि अभियुक्तगण संजीव पुत्र कंवरसिंह निवासी ग्राम बसी व उसके साथियो ने मिलकर वादी के पुत्र राकेश यादव उम्र करीब 44 वर्ष की हत्या कर शव को जला दिया है। इस सूचना पर थाना खेकडा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 41/2020 धारा 302,201 भादवि बनाम संजीव पुत्र कंवरसिंह निवासी बसी थाना खेकडा व अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया था। 
 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-* 
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, बागपत के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खेकडा के नेतृत्व में थाना खेकडा पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर दिनंाक 15.02.2020 को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन खेकडा सेे घटना में संलिप्त अभियुक्त 1-संजीव पुत्र कंवरसिंह निवासी ग्राम बसी थाना खेकडा 2-नीटू पुत्र रामपाल 3-बोबी पुत्र बंका निवासी-गण ग्राम बुढसैनी थाना बालैनी, बागपत  4-अमरपाल पुत्र इलमसिंह निवासी पटटी रामपुर कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घटना करना स्वीकार किया है तथा अभियुक्तों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक ईंट बरामद की गई है।
 *पूछताछ पर प्रकाश मे आये तथ्य-* 
 अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि संजीव ने मृतक राकेश से 20 लाख रूपये उधार लिऐ थे। राकेश अपने रूपयों का अभियुक्त संजीव से बार-बार तकादा करता रहता था । राकेश के तकादे से संजीव बहुत परेशान हो गया था। इसी कारण राकेश को पैसे दिलवाने के बहाने घर से बुलाकर ले गये और बसी अण्डर-पास के पास पहुंचकर राकेश को सिर में ईट मारकर घायल कर हत्या कर दी और पहचान मिटाने के लिये राकेश के शव को ईख के खेत में पेट्रोल/थिनर मिश्रित ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया और मौके से फरार हो गये। 
 *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -* 
1-संजीव पुत्र कंवरसिंह निवासी ग्राम बसी थाना खेकडा जनपद बागपत।
2-नीटू पुत्र रामपाल निवासी-गण ग्राम बुढसैनी थाना बालैनी जनपद बागपत।
3-बोबी पुत्र बंका निवासी-गण ग्राम बुढसैनी थाना बालैनी जनपद बागपत।
4-अमरपाल पुत्र इलमसिंह निवासी पटटी रामपुर कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत।
 *बरामदगी का विवरण -* 
1-हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक ईंट बरामद हुई है।
 
 *2-* *हिमालयन ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूट, बडौत के सह-प्रबन्धक की गोली मारकर हत्या की घटना का  12 घण्टे में सफल अनावरण, घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्त गिरफ्तार।* 
-------------------------------------------------


 *घटना का संक्षिप्त विवरण-* 
दिनांक 14.02.2020 को थाना बडौत पर वादी श्री कृष्णपाल पुत्र धर्मसिंह निवासी मौहल्ला आजादनगर थाना बडौत ने थाना आकर सूचना दी कि अभियुक्तगण अंषुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम शबगा थाना छपरौली व उसके साथियो ने मिलकर उसके भांजे गुलवीर उम्र करीब 35 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना बडौत पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 117/2020 धारा 302 भादवि बनाम अंशुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम शबगा थाना छपरौली व 02 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया था। 
 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-* 
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, बागपत के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बडौत के नेतृत्व में थाना बडौत पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर आज दिनंाक 15.02.2020 को मुखबिर की सूचना पर छपरौली चुंगी सेे घटना में संलिप्त अभियुक्त 1-अंशुल पुत्र ओमप्रकाश 2-सागर पुत्र प्रेमपाल 3-अक्षित पुत्र राजेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी-गण ग्राम शबगा थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घटना करना स्वीकार किया है तथा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा  02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस व 01 मोटरसाईकिल स्पलैण्डर बरामद हुई है।
 *पूछताछ पर प्रकाश मे आये तथ्य-* 
 अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि करीब दो ढाई माह पूर्व काॅलेज परसिर में पढाई के समय बच्चो में किसी बात को लेकर झगडा हो गया था जिसपर काॅलेज के सह-प्रबन्धक ने अनुशासनहीनता करने में अंशुल को थप्पड मार दिया था, जिसका बदला लेने के लिए अंशुल ने अपने साथियो के साथ मिलकर कल दिनांक 14.02.2020 को काॅलेज परिसर में काॅलेज के सह-प्रबन्धक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। 
 *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -* 
1-अंशुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी-ग्राम शबगा थाना छपरौली जनपद बागपत।
2-सागर पुत्र प्रेमपाल निवासी-ग्राम शबगा थाना छपरौली जनपद बागपत।
3-अक्षित पुत्र राजेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी-ग्राम शबगा थाना छपरौली जनपद बागपत।
 *बरामदगी का विवरण -* 
घटना में 01 तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस।
घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल स्पलैण्डर।


 *3* - *14 लाख रूपये कीमत की अवैध षराब (308 पेटी ) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 ट्रक फर्जी नम्बर प्लेट व 01 मोटरसाईकिल बरामद।* 
 *संक्षिप्त विवरण-* 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, बागपत के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, महोदय व क्षेत्राधिकारी खेकडा के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बालैनी-पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चैकी हिण्डन पुल से शराब तस्कर 1-मघरसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी नगाडा छतर बठिंडा पंजाब कोे गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से तस्करी कर लायी जा रही 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का मय एक ट्रक जीजे-18बीटी-2549 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना बालैनी पर मु0अ0सं0 20/2020 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -* 
1-मघरसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी नगाडा छतर बठिंडा पंजाब।
 *बरामदगी का विवरण -* 
1-300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का।
2-एक ट्रक जीजे-18बीटी-2549 फर्जी नम्बर प्लेट गली हुई।


 *थाना बागपत-* पुलिस द्वारा अभियुक्त 1-अंकुर पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम सन्तोषपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 08 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का मय एक मोटरसाईकिल नम्बर यूपी-17एम-1744 बरामद हुई है।
 *4* - *जुआ अधिनियम के अन्र्तगत 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 450 रूपये व पर्चा सटटा नाजायज बरामद।* 
 *थाना दोघट* -पुलिस द्वारा सटटे की खाईवाडी करते हुए अभियुक्त 1-कल्लूू उर्फ संदीप पुत्र मदनपाल निवासी ग्राम झुण्डपुर थाना दोघट को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सटटा व 450 रूपये नगद बरामद हुए है।


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
चौथी अर्थव्यवस्था होठो पर लाली पेट खाली बातों में दलाली, हवा सिंह सांगवान
Image