*शमां गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री को आतंकवाद से जोड़ना भाजपा के केंद्रीय मंत्री का दिमागी दिवालियापन-चौधरी इंद्रसेन*
✔सहारनपुर:भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े केंद्रीय मंत्री द्वारा पवित्र "गंगोत्री"को आतंकवाद से जोड़ने पर समाजवादी पार्टी के गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इंद्रसेन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक तथाकथित बड़े हिंदूवादी केंद्रीय मंत्री का हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र गंगोत्री को आतंकवाद से जोड़ना करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर वज्रपात करने जैसा है।चौधरी इंद्रसेन ने कहा कि गंगोत्री से मां गंगा का उदय हुआ है-गंगोत्री आतंकवाद को जन्म नहीं देती बल्कि पापियों के पाप धोने का कार्य करती है।उन्होंने कहा कि गंगोत्री एक शब्द मात्र नहीं है बल्कि करोडो हिंदुओं के लिए एक बड़ी आस्था का केंद्र है।उन्होंने केंद्रीय मंत्री के इस बयान की कड़े शब्दों में भर्त्सना की और कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए केंद्रीय मंत्री को उनसे माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुओं की भावना से खिलवाड़ करने वाले ऐसे तथाकथित हिंदूवादी केंद्रीय मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।बताते चलें की कल जनसंख्या नियंत्रण कानून और सीएए के समर्थन में सहारनपुर पहुंचे एक केंद्रीय मंत्री ने देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री बताया था।पवित्र "गंगोत्री" को आतंकवाद से जोड़ने पर आज वरिष्ठ सपा नेता ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की र्ट