*श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन* 💥 *सिद्धपीठ बाबा भवानी नाथ शिव मंदिर के पुजारी पंडित श्री लक्ष्मण कौशिक* के तत्वधान में मोहल्ला बरखंडी पर स्थित *श्रीमद् भागवत कथा* का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ वह श्रद्धा पूर्वक किया गया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य यजमान श्री मांगेराम नामदेव जी अपनी धर्म पत्नी के साथ यथा संभव पूजन के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का पूजन कराकर शुभ आरंभ किया गया जिसमें *श्री धाम वृंदावन से पधारे श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित श्री रोहिणी शरण जी महाराज * ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा का सभी श्रद्धालुओं को रसपान कराया और भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं पर प्रकाश डालते हुवे पंडितश्री रोहिणी शरण जी महाराज ने कहा भगवान कृष्ण ने बाल अवस्था में ही पूतना जैसी महा भयानक राक्षस्सी का वध करके उसका उद्धार किया था और भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों का मक्खन चोरी करके उसका भोग लगाते हुए उनके साथ लीला की पंडित श्री रोहिणी शरण जी महाराज भजन सुनाते हुए क्या अरी मैया मेरी कन्हैया की शिकायत क्या कहूं नटखट की मटकिया फोड़ दी मेरी अंधेरी रात में आकर मेरा मक्खन चुराता है यह लड़ता है झगड़ता है ऑल आंखें दिखाता है चुनरिया खींचकर मेरी वो मारा हाथ घुंघट पट पे नथुनिया तोड़ी दी मेरी भजनों पर सभी श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित श्री रोहिणी शरण जी महाराज ने *सुंदर-सुंदर भजनों* के साथ कई झांकी प्रस्तुत की और सभी श्रद्धालु द्वारा -सुंदर सुंदर झांकियों के ऊपर फूलों की वर्षा करते हुए कृष्ण भगवान की जय के नारे लगाते हुए जमकर नाचे जिससे सारा क्षेत्र श्री कृष्ण भक्ति में हो गया इसके उपरांत गोवर्धन पूजा की गई जिसको छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया और सभी भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक बड़े भाव के साथ गोवर्धन पूजा की इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीमद्भागवत कथा में भाग लेकर व प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में लक्ष्मण कौशिक ,मांगेराम नामदेव, अरविंद कौशिक ,प्रमोद नामदेव ,ऋषि पाल उर्फ निन्ना ,रवि नामदेव चौधरी भुज वीर सिंह ,चंद्रबली निरवाल ,सतेंद्र नामदेव ,मुकेश नामदेव अजीत सिंह निरवाल, चौधरी नीटू निरवाल, Dr. पवन नामदेव, प्रमोद कुमार ,विनोद नामदेव , आदि श्रद्धालुगण भारी संख्या में श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठायाll
✍
==================
🚩🕉🚩
==================
🕉 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
💥