*श्रीमद् भागवत कथा का सातवें दिन समापन*
शामली। सिद्धपीठ डेरा बाबा भवानी नाथ शिव मंदिर के पुजारी पंडित श्री लक्ष्मण कौशिक के तत्वधान में मोहल्ला बरखंडी शामली में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सातवें दिन शुक्रवार को बड़ी धूमधाम के साथ व श्रद्धा पूर्वक किया गया। जिसमें सर्वप्रथम श्री धाम वृंदावन से पधारे श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित श्री रोहिणी शरण जी महाराज ने अपने श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा का सभी श्रीमद्भागवत भक्तों को रसपान कराते हुए युधिष्ठिर जी का राजसूय यज्ञ कथा सुनाई फिर सुदामा जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए भगवान श्री कृष्ण और सुदामा का मिलन कराया और पंडित श्री रोहिणी शरण जी महाराज ने भजन सुनाते हुए कहा अरे द्वारपालों उस कन्हैया से कह दो दर पर सुदामा गरीब आ गया हैl भटकते भटकते न जाने कहां से तुम्हारे महल के करीब आ गया है l न सर पर टोपी पगड़ी न तन पर है जामा बता दो कन्हैया से उसका नाम है सुदामा ll एक बार मोहन से जाकर तो कह दो कि मिलने सखा बदनसीब आ गया हैl अरे द्वारपालो उस कन्हैया से कह दो दर पर सुदामा गरीब आ गया है सुनते ही दौड़े चले आए मोहन लगाया गले से सुदामा को मोहन व रुक्मणी को बहुत ही अचंभा यह मेहमान कैसा अजीब आ गया है अरे द्वारपालों वालों कन्हैया से कह दो दर पर सुदामा गरीब आ गया है llबराबर में अपने सुदामा बिठाए चरण आंसुओं से सामने धुलाई ना घबराओ प्यारे जरा तुम सुदामा खुशी का समय अब करीब आ गया है अरे द्वारपालों उस कन्हैया से कह दो दर पर सुदामा गरीब आ गया है वहीं श्रद्धालुओं ने सुंदर सुंदर कृष्ण भगवान और सुदामा कि झांकियां प्रस्तुत की और सभी श्रद्धालुओं की कृष्ण भगवान और सुदामा के मिलन से आंखें भर आई इसके बाद उन्होंने कुरुक्षेत्र में भगवान और ब्रज वासियों के मिलन की कथा सुनाई और कलयुग और कलयुग के राजाओं का वर्णन दत्ता जी के 24 गुरुओं की कथा भी सुनाते हुए श्रीमद् श्रीमद् भागवत कथा की महा आरती के बाद समापन किया उसके उपरांत राधा कृष्ण की होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओंग ने फूलों की वर्षा करते हुए होली खेली श्री व्यास पीठ पर सुशोभित श्री रोहिणी शरण जी महाराज भजन सुनाते हुए होली खेल रहे बांके बिहारी आज रंग बरस रहा और झूम रही दुनिया सारी आज रंग बरस रहा होली खेल रहे बांके बिहारी आज रंग बरस रहा अबीर गुलाल के बादल छा रहे होली है होली है शोर मचा रहे झोली भर के गुलाल की मारी आज रंग बरस रहा है देख देख सखी एन के मन हर्षा रहे हैं मेरे बांके बिहारी आज प्रेम बरसा रहे उनके संग में है राधा प्यारी आज रंग बरसा रे आज नंदलाला ने धूम मचाई है प्रेम भरी होली की झलक दिखाई है रंग भर भर के मारी पिचकारी आज रंग बरसा रही है होली खेल रहे बांके बिहारी आज रंग बरसा रहा है और झूम रही दुनिया सारी आज रंग बरस रहा के भजनों पर सभी श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी श्रद्धालुगण कृष्ण भगवान व राधा रानी होली मिलन की भक्ति में लीन होकर फूलों की वर्षा करते हुए जमकर नाचे और जय श्री राधे राधे के जय घोष के जय कारे लगाए जिससे सारा क्षेत्र श्री कृष्ण भक्ति में हो गया और अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीमद्भागवत कथा में भाग लेकर व प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पंडित लक्ष्मण कौशिक ,मांगेराम नामदेव, अरविंद कौशिक, बिट्टू कुमार, चौधरी रविंदर सिंह काल खंडे, मनोज रुहेला, खंडे, प्रमोद नामदेव, ऋषि पाल उर्फ निन्ना, रवि नामदेव चौधरी, भुज वीर सिंह, चंद्रबली निरवाल, सतेंद्र नामदेव, मुकेश नामदेव, अजीत सिंह निरवाल, चौधरी नीटू निरवाल, डॉ पवन नामदेव, प्रमोद कुमार, विनोद नामदेव, निशांत सरोहा आदि श्रद्धालुगण भारी संख्या में श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाया।