*सुषमा स्वराज भवन के नाम से होगा विदेश में प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम*
*सुषमा की 68वीं जयंती के एक दिन पहले सरकार ने की घोषणा*
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने गुरुवार को ट्विटर पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर दो संस्थानों के नामकरण की घोषणा की, सरकार ने यह ऐलाना उनकी 68वीं जयंती के एक दिन पहले किया।
विदेश मंत्री ने कहा, सरकार ने यह फैसला सुषमा स्वराज के राष्ट्र को दिए योगदान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इसके मुताबिक अब प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम सुषमा स्वराज भवन और विदेश सेवा संस्थान का नाम सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान होगा, प्रवासी भारतीय केंद्र देश की संस्कृति से प्रवासी भारतीयों को जोड़ने का काम करता है।
वहीं विदेश सेवा संस्थान देश के अग्रणी प्रशिक्षण केंद्रों में से एक है, यहां पर राजदूतों को प्रशिक्षण दिया जाता है।