ट्रंप ने दौरे से पहले फेंकी गुगली - शिवसेना*शिवसेना को यह बताना चाहिए कि क्या अब तक हमारा सारा कार्य खाना कपड़ा इत्यादि अमेरिका या दूसरे देश करते हैं दूसरों की भीख पर जिंदा है हां यह सच है कि आप जैसे नेता हालांकि सभी नेता देश के बड़े-बड़े नेता अमेरिका वगैरा के टुकड़ों पर पड़ रहे हैं उसका परिणाम भारत की शिक्षा व्यवस्था से भी सामने आता है हमारी सनातन संस्कृति शिक्षा बहुत पीछे चली गई है और शिवसेना ब्यावर इसी तरीके के नेताओं के जैसे नेताओं ने अपने हाथ में कटोरा थाम रखा है सरकार में आए नहीं लग जाते हैं भीख मांगने दूसरे देशों से मुल्कों से अपने स्वार्थ के लिए देश का इसमें कुछ भला नहीं होता ना भला करने की क्षमता है लोगों में भारत की जनता फिर भी सारा कार्य अपने आप ही कर रही है और भ्रष्टाचारी अधिकारी और नेताओं का पेट भी भर रही है लज्जा नहीं आती इन लोगों को पता नहीं किस मिट्टी के बने हैं साले

*ट्रंप ने दौरे से पहले फेंकी गुगली - शिवसेना*शिवसेना को यह बताना चाहिए कि क्या अब तक हमारा सारा कार्य खाना कपड़ा इत्यादि अमेरिका या दूसरे देश करते हैं दूसरों की भीख पर जिंदा है हां यह सच है कि आप जैसे नेता हालांकि सभी नेता देश के बड़े-बड़े नेता अमेरिका वगैरा के टुकड़ों पर पड़ रहे हैं उसका परिणाम भारत की शिक्षा व्यवस्था से भी सामने आता है हमारी सनातन संस्कृति शिक्षा बहुत पीछे चली गई है और शिवसेना ब्यावर इसी तरीके के नेताओं के जैसे नेताओं ने अपने हाथ में कटोरा थाम रखा है सरकार में आए नहीं लग जाते हैं भीख मांगने दूसरे देशों से मुल्कों से अपने स्वार्थ के लिए देश का इसमें कुछ भला नहीं होता ना भला करने की क्षमता है लोगों में भारत की जनता फिर भी सारा कार्य अपने आप ही कर रही है और भ्रष्टाचारी अधिकारी और नेताओं का पेट भी भर रही है लज्जा नहीं आती इन लोगों को पता नहीं किस मिट्टी के बने हैं साले


नई दिल्ली:- शिवसेना ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ने भारत को विकासशील देश की सूची से बाहर कर भारत को संकट में डाल दिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से कहा कि ट्रंप प्रशासन ने एक 'गुगली' फेंक दी है। भारत अब एक विकासशील देश नहीं बल्कि एक विकसित राष्ट्र है। यह भारत के लिए एक बड़ा संकट है। भारत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार स्वच्छता और गरीबी उन्मूलन जैसे मापदंडों पर विकसित देशों की स्थिति से बहुत दूर है।


शिवसेना ने आगे कहा कि भारत एक विकसित देश नहीं है और अब यह उन लाभों का अधिक फायदा नहीं उठा सकेगा, जो एक विकासशील राष्ट्र को मिलता है। हालांकि, हमारे प्रधानमंत्री इसे लेकर एक रास्ता खोज लेंगे और ट्रंप द्वारा भेजे गए करेले को मिठाई में बदल देंगे।


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
चौथी अर्थव्यवस्था होठो पर लाली पेट खाली बातों में दलाली, हवा सिंह सांगवान
Image