9बजे रात्रि के अलीगढ़ आसपस  की सभी खबरें*दिनांक:1/03/2020 दिन :रविवार*

9बजे रात्रि के अलीगढ़ आसपस
 की सभी खबरें*दिनांक:1/03/2020 दिन :रविवार*


➡ *साड़ी नहीं दिलवाने पर सात साल की बच्ची को मां ने पटक-पटक कर मार डाला*
जवां थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में एक 7 माह की मासूम बच्ची को उसी की मां ने महज साड़ी ना दिलवाने  से नाराज होकर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया, इस दौरान आरोपी महिला की ननद ने पूरी घटना मोबाइल में कैद कर ली, हालांकि बच्ची को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी महिला पिंकी की शादी लगभग 5 वर्ष पहले हुई थी, शादी के कुछ दिन बाद आरोपी महिला पिंकी ने एक बेटे को जन्म दिया, महिला के पति राहुल ने बताया है कि शादी के बाद से यह लगातार घर में कलेश करती  रहती थी, सवाल फिर वही खड़ा होता है कि  ननद घटना के वक्त मोबाइल में घटना को रिकॉर्ड कर रही थी तो क्या वह बच्ची कीजा


➡ *हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने सीएम को लिखा खून से पत्र*
अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों सीएए के विरोध में सड़कों पर चल रहे प्रदर्शन के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र लिखा है। इन्होंने ऊपरकोट के बबाल में घायल एक व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा दो लाख रूपये देने को गलत बताते हुए धरने में आर्थिक मदद करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की मांग की है। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने अलीगढ़ में लगातार सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शनों की आड़ में अराजकता का माहौल फैलाने का आरोप लगाते हुए बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र लिखा। जिसमें कहा गया है कि ऊपरकोट कोतवाली इलाके में जो हिंसा भड़की थी उसमें जिला प्रशासन द्वारा एक तरफा सुनवाई करके एक घायल को दो लाख रूपये दिए जाना गलत है। क्योंकि उस हिंसा में कई हिंदू युवक भी घायल हुए थे।    *का परिणाम घोषित,अतरौली की ममता ने हासिल की प्रथम रैंक*


पीजीटी परीक्षा 2016 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें अतरौली तहसील के गांव नहल के माजरा जगतपुर की छात्रा ममता सेजवार पुत्री विजेंद्र सिंह ने जीव विज्ञान प्रथम रैंक हासिल की है। तहसील का नाम रोशन करने वाली छात्रा की इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर है।


➡️ *बरौली विधायक ने ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान का किया निरीक्षण*
अलीगढ़ में भारी बारिश तथा ओलावृष्टि से नुकसान का जायजा लेने के लिए बरौली विधायक ठा0 दलवीर सिंह ने बरौली विधानसभा के गांवों का निरीक्षण किया। बरौली विधायक ने तहसील गभाना के अन्तर्गत गांव सोमना,वीरपुरा,भीमपुर, हीरापुर,खिजरपुर,चण्डौस, पनिहावर,दौरऊ,भोपाल नगरिया, बिसरा,बरका तथा ब्लाॅक जवां में तेजपुर,नगला बंजारा,पोखरगढ़ी, सुनाना,श्यामपुर,रठगांव, मिर्जापुर,सुमेरपुर,रामपुर तथा हरदुआगंज,कासिमपुर,भीमगढ़ी, खुशहालगढी,लुहारा, तालिबनगर,पड़की,पड़का, सुनामई,रायपुर,गोधा आदि गांवों का दौरा किया। सभी क्षेत्रों में किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है। बरौली विधायक ने कहा कि किसानों की फसलों के नुकसान का मुआयना कराकर सरकार को अवगत कराया जायेगा तथा किसानों को मुआवजे दिलाने की मांग की जायेगी। इस असवर पर विधायक प्रवक्ता सुशील गुप्ता, ठा0 अजय सिंह, विपिन प्रताप सिंह, भास्कर चैहान आदि उपस्थित थे।


➡️ *ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत*
अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव टुआ मई के पास बाइक सवार 26 वर्षीय भुवनेशपुत्र कमल सिंह को एटा की तरफ से आते तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल भुवनेश को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्यवाही के शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार घटना के वक्त भुवनेश अकराबाद से सामान लेने जा रहा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।


➡ *अनियंत्रित होकर आगरा रोड पर पलटा ट्रक*
मडराक  : सासनीगेट क्षेत्र की पंचनगरी से हैडपंपों का सामान लादकर आगरा जा रहा एक ट्रक दोपहर को अनियंत्रित होकर आगरा रोड पर विजन ग्रुप ऑफ कॉलेज के सामने पलट गया। जिसमें चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सासनी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिरौली निवासी अनीस खां पुत्र सलीम खान ट्रक चालक है।  हैडपंपों का सामान लादकर आगरा जा रहा था कि अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। पुलिस ने जेसीबी मशीन द्वारा ट्रक को खड़ा कर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है।


➡ *कार की टक्कर से बाइक सवार घायल*
आगरा रोड पर टोल प्लाजा के निकट एक कार ने पीछे से आगे चल रहे बाइक सवार में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। राहगीरों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल हुए बाइक सवार को कार सवार ने इलाज का खर्चा देकर दोनों ने समझौता कर लिया। थाना मडराक क्षेत्र के घासीपुर निवासी नाजिम पुत्र सुलेमान किसी काम से मडराक कस्बे की ओर बाइक द्वारा गया था कि टोल प्लाजा के निकट सासनी की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। थाना प्रभारी सुरेश चंद्र ने बताया कि दोनों में लिखित समझौता हो गया है।


➡ *एक सोची समझी योजना के तहत हिंदूवादी कार्यकर्ताओ पर हमला हो रहा है:सोनू सविता*
युवा क्रांति मंच के महानगर मंत्री पंकज लोधी की चाची पर विशेष समुदाय के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से जानबूझकर हमला किया गया जिससे उनके सर में काफी चोट आई है लगभग 7 टांके भी आए हैं सूचना पर महानगर अध्यक्ष अमित वर्मा के साथ सभी कार्यकर्ता थाना क्वार्सी पहुंचे पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।इस मौके पर गीता मित्तल,शकुंतला भारती, रीता राजपूत, राजेश राजपूत, इंद्रपाल राजपूत विमल लोधी अमित भारद्वाज,आकाश गुप्ता, दीपक वर्मा,सोनपाल लोधी, विशाल कश्यप, विष्णु सिंह जाट, बिल्लू ठाकुर,राहुल वर्मा,सौरभ कुमार ,गणपत सिंह, मनोज कुमार,राजेश, मदन, सोनू आदि मौजूद रहे।


➡ *जिला प्रसपा ने रंग की होली न खेलने का लिया निर्णय*
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की मासिक बैठक पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा एम पी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा रक्षपाल सिंह ने कहा कि दिल्ली में भारत सरकार की देखरेख में मौत का जो नंगा नाच हुआ है इसकी पार्टी घोर निन्दा एवं भर्त्सना करती है।वर्तमान भाजपा सरकार की ढुलमुल एवं संवेदनहीन नीति के चलते यह सब हुआ है।प्रदेश महासचिव एडवोकेट सुभाष लोधी ने कहा कि देश के गृहमंत्री को दिल्ली हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर पद से त्यागपत्र देना चाहिए। जिला प्रसपा कार्यकारिणी ने खुशी के त्यौहार  रंग की होली को न मनाने का फैसला लिया। जनपदीय सभी कार्यकर्ताओं ने  घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा मृत सभी लोगों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया। संचालन प्रमोद यादव ने किया। इस अवसर पर हरपाल सिंह यादव, सुरजीत यादव, योगेश सारस्वत, जयपाल सिंह, दिलीप बघेल,गगन गुप्ता, तिलक सिंह यादव, विशाल यादव,अजय बघेल, संतोष शर्मा, सुरेश शर्मा, रघुवीर सिंह यादव, मुनेश यादव, आमिर चौधरी जहीर अली बेग मजीद खान आदि उपस्थित थे।


➡️ *मस्जिद में घुसकर जय श्रीराम के नारे लगाने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज*
इगलास। कस्बा स्थित मस्जिद के निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में तनाब की स्थित पैदा हो गई। एक पक्ष ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं पुलिस ने एक पक्ष के तीन नामजद के साथ 15-20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रविवार को दोनों पक्षों के साथ पुलिस-प्रशासन ने बैठक की। दोनों पक्षों ने आपस में वार्ता कर मामले को निपटाने की बात कही।नगर के सराय बाजार कंपाउंड में मस्जिद है। वर्तमान में मस्जिद का जिणोधार कराया जा रहा है। इस संबंध में एक सामाज के कुछ लोगों ने शनिवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था कि वहां स्थित कूआ को खुर्दबुर्द कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। एसडीएम ने ईओ को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। नगर पंचायत कर्मी व लेखपाल ने निर्माण कार्य को रु कबा दिया। कोतवाल रामसिया मौर्य ने बताया कि एसआइ प्रदीप कुमार ने रुपकिशोर सिंघल, अन्नू, बीज वालों का लड़का व 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसआइ का कहना है कि रात्रि नौ बजे पुलिस को सूचना दी गई कि 15-20 लोग मस्जिद में घुसकर जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। इमाम के साथ अभद्रता का भी आरोप लगाया। पुलिस के पहुंचने पर इमाम ने कोई कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। रविवार को पुलिस-प्रशासन ने कोतवाली के सभागार में दोनों पक्षों के साथ बैठक की। बैठक में सीओ परशुराम सिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह, कोतवाल रामसिया मौर्य व चेयरमैन ओंकार प्रसाद ने दोनों पक्षों को सुना।अधिकारियों ने कहा कि कस्बे का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।


➡ *ब्रिटेन के बॉब वेटन दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी बने*
ब्रिटेन के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बॉब वेटन अब जापान में पिछले रिकॉर्ड धारक की मृत्यु के बाद दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी बन गए हैं।लेकिन,वे इस उपलब्धि पर बहुत अधिक आसक्त नहीं हैं।हाल ही में जापान के 112 साल के चितेतसु वातानाबे की मृत्यु के बाद बॉब वेटन दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए हैं।बॉब का जन्म 29 मार्च 1908 में हुआ था।बॉब जो अगले महीने 112 साल के होने वाले हैं,जल्द ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे।शिक्षक और इंजीनियर रह चुके बॉब ने कहा,मैं इस उपलब्धि से संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि इसका मतलब किसी की मौत होना है। हैंपस्फेयर के एल्टन में बॉब अपने ही घर में रहते हैं।उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था और न चाहा था कि मैं इतने दिनों तक जीवित रहूं।मैं परेशानियों के बारे में सोचकर तनावग्रस्त होने की जगह परेशानियों से निपटने को अपने लंबे जीवन का कारण मानता हूं।उन्होंने कहा, जीवनकाल में कई चोटों, फ्लू, इंफ्लूएंजा और मलेरिया भी हो चुका है और दो-तीन ऑपरेशन भी हुए हैं।अब तक मुझे मर जाना चाहिए था, लेकिन मेरी जीजीविषा मौत पर भारी पड़ गई।


➡ *आप की मासिक बैठक संपन्न*
आम आदमी पार्टी ज़िला अलीगढ़ की एक बैठक का आयोजन ज़िला अध्यक्ष परवेज़ अली खान की अध्यक्षता में ज़िला कार्यालय बेगम बाज़ार आमिर निशां पर आयोजित की गई।जिसमें शिवम बंजारा नायक को आम आदमी पार्टी की सदस्यता प्रदान की गई।आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार समस्त उत्तर प्रदेश व जिला अलीगढ़ में संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान हेतु शिविर का आयोजन करने के लिए ज़िला अलीगढ़ के कर्मठ साथियों को निर्देशित करते हुए 2 मार्च 2020 से सदस्यता शिविर आयोजित करने पर सहमति बनी।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष परवेज़ अली खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से जनता का रुझान आम आदमी पार्टी के पक्ष में बदल रहा है उसे देखते हुए महसूस होता है कि जल्दी ही राजनीति परिवर्तन का प्रभाव व्यापक रूप से देखने को मिलने वाला है।इस अवसर पर जिला सचिव हेमेन्द्र कुमार,ज़िला कार्यकारिणी सदस्य स्वालीन सैफी,महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम,ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राहत सुल्तान,ज़िला आईटी प्रभारी रजत शर्मा,छर्रा विधानसभा अध्यक्ष ठा. नरेन्द्र सिंह,कोल विधानसभा अध्यक्ष संजीव कौशिक,शहर विधानसभा अध्यक्ष रवेंद्रपाल पाल आदि उपस्थित रहे।


➡ *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा हरदुआगंज कार्यकारिणी की बैठक संगठन कार्यालय पर हुई आयोजित*
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा हरदुआगंज कार्यकारिणी की बैठक संगठन कार्यालय पर आयोजित की गई।जिसमें राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का प्रांतीय सम्मेलन अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र हरदुआगंज तापी परियोजना के प्रांगण में ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं उच्च ऊर्जा प्रबंधन के साथ-साथ ऊर्जा क्षेत्र के समस्त परियोजनाओं व अलीगढ़ वितरण क्षेत्र में कार्यरत अवर अभियंताओं व प्रोन्नत अभियंताओं की उपस्थिति में होना प्रस्तावित किया गया है।बैठक में इं. चरणदास को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इं. संगठन शाखा हरदुआगंज का मीडिया प्रभारी का पत्र परियोजना अध्यक्ष ने सुखविंदर सिंह द्वारा सौंपा गया। राज्य विद्युत परिषद शाखा हरदुआगंज की एजेंडाबत बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष  इं. सुखविंदर सिंह द्वारा की गई तथा संचालन इं. राजू सिंह पर सचिव द्वारा किया गया।इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।बैठक में इं. प्रेम कुमार,इं. अनिल कुमार पाठक,इं.मनीष गोयल,इं. सुधरेंद्र यादव,इं. दिनेश कुमार,इं. विवेक कुमार,इं. चरणदास मीडिया प्रभारी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित हुए।


➡️ *सरकार व प्रशासन जिले के किसानों के नुकसान का आंकलन कराएं और मुआवजा सुनिश्चित करें*
मीडिया प्रभारी, कांग्रेस पार्टी इंजीनियर आगा यूनुस ने कहा कि अलीगढ़ में अचानक आई ओले और बारिश के कहर ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।गेहूं और लाहा की फसल को काफी नुकसान हुआ है और आलू की फसल तबाह हुई है। पूरे जिले में आंधी के साथ आई तेज बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। गेहूं अल्लाह की फसलें खेतों में बिछ गई। इगलास ,खैर और अन्य क्षेत्रों में आलू की खुदाई चल रही थी। गेहूं के फसल में बाली आने का समय था। किसानों से वार्ता कर उनकी आंखें छलक गई है। इतना भारी नुकसान हुआ है की किसानों के घरों में चूल्हा जलना भी मुश्किल हो जाएगा। पहले से ही किसान लागत में मूल्यवृद्धि जिसमें बीज, पोटाश, खाद, उर्वरक आदि के तूफानी दामों की व्यवस्था कर खेतों में लगा चुका है। सरकार व प्रशासन जिले के किसानों के नुकसान का आकलन कराएं और उनको मुआवजा सुनिश्चित करें।


➡ *आरोपी के घर किया नोटिस चश्पा*
इगलास। कोतवाल रामसिया मौर्य ने बताया कि राजेश उर्फ लोहरे पुत्र बाबूलाल निवासी रु पागढ़ी थाना राया (मथुरा) महिला की हत्या के मामले में बांछित चल रहा है। काफी प्रयास के बाद भी उसने समर्पण नहीं किया है। कोर्ट के आदेश पर एसआइ अनगपाल सिंह द्वारा धारा 82 की कार्रवाई करते हुए आरोपित के घर नोटिस चश्पा किया गया है।


➡ *गाली देने का विरोध करने पर पीटा*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव जवार निवासी सुनील पुत्र कन्हैयालाल का कहना है कि गांव के ही टुंडाराम, योगेश, छिंगा, कुलदीप उसके पिता को गाली दे रहे थे। जब उसने गाली देने का विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके चोटे आई हैं। कोतवाल रामसिया मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।


➡ *10 पेटी अवैध शराब पकड़ी*
इगलास। कोतवाली पुलिस ने गांव कजरौठ से अवैध शराब की 10 पेटी बरामद की हैं। वहीं आरोपित मौके से भाग जाने में सफल रहा।कोतवाल रामसिया मौर्य ने बताया कि रविवार की सांय को एसआइ दिनेशचन्द्र यादव ने गांव कजरौठ में एक मकान में अवैध शराब की सूचना पर छापा मारा। इस दौरान मकान से सौनू पुत्र केशवदेव भागने लगा। पुलिस द्वारा उसका पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। कोतवाल ने बताया कि पुलिस को मकान के अंदर चारपाई के नीचे से 10 पेटी अवैध शराब की बरामद की हैं। बरामद शराब पर क्रेजी रोमिया फॉर सेल इन चंडीगढ़ लिखा हुआ है। इस संबंध में आरोपित सौनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।


➡ *जो लोग खर्राटे लेने वालों के पास सोते हैं उनकी नींद की गुणवत्ता होती है खराब*
जो लोग खर्राटे लेने वालों के पास सोते हैं उनकी नींद की गुणवत्ता बेहद खराब होती है। इस कारण उनका रक्तचाप बढ़ जाता है। एक हालिया शोध के अनुसार ऐसे लोग दिनभर थकावट महसूस करते हैं। जॉन हॉपकिंस स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं का दावा है कि सात में से एक व्यक्ति सोते समय खर्राटे लेता है और इससे उनके साथी का रक्तचाप बढ़ जाता है। खर्राटों के कारण पास में सोने वालों के हृदय पर दबाव बढ़ जाता है और इस वजह से शरीर में एड्रिनालिन का निर्माण होता है। यह हार्मोन दिल के धड़कने की गति को तेज कर देता है और रक्तचाप बढ़ जाता है।





Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
वीपी सिंह सामाजिक न्याय के प्रखर प्रहरी, मास्टर विजय सिंह
Image
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image