अरे खन कंपनी वालों भाई इनका भी ख्याल कर लो भाई कुछ परेशान लोग हैं कुछ नहीं सोचोगे तो फिर बैठ जाएंगे या कुछ सोच लिया इसी के बाद में उठे हैं लगता तो ऐसा ही है
एसडीएम नकुड और सीओ के आश्वासन पर धरने से उठे भारतीय किसान यूनियन(भानू) के कार्यकर्ता और किसान...
खनन कंपनी यदि मांगों को पूरा नहीं करती है तो बड़े स्तर पर दिया जाएगा धरना-आजाद चौधरी
सहारनपुर:पिछले कुछ दिनों से भारतीय किसान यूनियन(भानू) के कार्यकर्ता यूनियन के जिला अध्यक्ष आजाद चौधरी शाहजहांपुर के नेतृत्व में सरसावा थाना क्षेत्र के दरिया बरामद घाट पर प्राइम विजन खनन कंपनी के द्वारा मानकों के अनुरूप कार्य न करने का आरोप लगाकर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हुए थे।कल एसडीएम नकुड पीएस राणा व पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र नागर ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन(भानू) के जिलाध्यक्ष से वार्ता कर सभी पदाधिकारियों और किसानों को धरने से उठाया।यूनियन के जिला अध्यक्ष आजाद शाहजहांपुर के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र एसडीएम नकुड को सौंपा जिसमें मांग की गई कि खनन कंपनी किसानों का रास्ता छोड़कर अपना स्वयं का रास्ता बनाएं-खनन कंपनी खुदाई का काम 3 मीटर से अधिक न करें-खनन कंपनी अपनी शर्तों के अनुसार गांव के लोगों को रोजगार दे-खनन कंपनी का कांटा रास्ते से हटाकर लगाया जाए- खनन क्षेत्र में शौचालयों की उचित व्यवस्था की जाए-किसानों की फसल खराब होने पर किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जाए-खनन कंपनी के द्वारा नियमों के विरुद्ध जो खुदाई की गई है उसका संज्ञान लेते हुए दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। आजाद शाहजहांपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि इन मांगो पर प्रशासन के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो बड़े स्तर पर खनन कंपनी के खिलाफ फिर से धरना शुरू कर दिया जाएगा।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संदीप चौधरी,अमित चौधरी बहादरपुर,नितिन टापू,सोनू वाल्मीकि,मांगेराम गुप्ता,विपिन कुमार,आवेश कौशिक,अनीस अंसारी, सुखपाल सैनी,टिंकू गुर्जर ढकदेवी आदि मौजूद रहे।
अरे खन कंपनी वालों भाई इनका भी ख्याल कर लो भाई कुछ परेशान लोग हैं कुछ नहीं सोचोगे तो फिर बैठ जाएंगे या कुछ सोच लिया इसी के बाद में उठे हैं लगता तो ऐसा ही है एसडीएम नकुड और सीओ के आश्वासन पर धरने से उठे भारतीय किसान यूनियन(भानू) के कार्यकर्ता और किसान... खनन कंपनी यदि मांगों को पूरा नहीं करती है तो बड़े स्तर पर दिया जाएगा धरना-आजाद चौधरी