डीएम बागपत सरूरपुर गांव नई अलाउंस करती हुई लोगों को सावधान कर रही है प्रशासन अपनी जी जान से लगा हुआ है हमें बचाने को परंतु हम है कि कुत्ते की पूंछ माना ही नहीं है सरूरपुर गांव मे पूरी तरह से करफ्यू लग चुका हैं। गांव से 67 लोग जाँच के लिए जा चुके है व अभी list बन रही हैं जिन लोगों से वह मिला था । DM व SP घूम रहे हैं पूरा गांव छावनी मे तब्दील हो चुका है। जिसका डर था आखिरकार वहीं हुआ

डीएम बागपत सरूरपुर गांव नई अलाउंस करती हुई लोगों को सावधान कर रही है प्रशासन अपनी जी जान से लगा हुआ है हमें बचाने को परंतु हम है कि कुत्ते की पूंछ माना ही नहीं है सरूरपुर गांव मे पूरी तरह से करफ्यू लग चुका हैं। गांव से 67 लोग जाँच के लिए जा चुके है व अभी list बन रही हैं जिन लोगों से वह मिला था । DM व SP घूम रहे हैं पूरा गांव छावनी मे तब्दील हो चुका है।
जिसका डर था आखिरकार वहीं हुआ कयोंकि गाँवो मे इस प्रकार की बीमारी आना तबाही का मंजर होता हैं। यही मंजर बागपत के तुगाना गांव में भी हो सकता है क्योंकि 22/03/2020को सरूरपुर उस लड़के के पड़ोस में बारात गई थी तुगाना गांव से,                          


इसलिए सभी Staff Members से हाथ जोडकर मारमिक अपील करता हूँ कि अपने घरों मे बने रहे तथा उपर वाले का नाम लेते रहे।
धन्यवाद
🙏🙏🙏🙏🙏उचित कार्यवाही करे


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
हिंदी पत्रकारिता दिवस को शामली उपजा ने बड़ी धूमधाम से मनाया
Image
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image