देश के पहले मानव मिशन गगनयान का परिक्षण बेंगलुरू के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) में किया जा रहा है. गगनयान के मॉडल को मैसूर के महाराजा के समय बनी देश की सबसे बड़ी विंड टनल में परखा जा रहा है. यह टनल लगभग 61 साल पुराना है.
देश के पहले मानव मिशन गगनयान का परिक्षण बेंगलुरू के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) में किया जा रहा है.