कांधला में एक शादी में शरीक हुए सभी पार्टी के जिले स्तर के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र आज के राजनीतिक हालातो विपरीत आपस में जाति और धर्म से ऊपर उठकर दुल्हन व दूल्हे को सभी ने दिल खोलकर आशीर्वाद दिया हमेशा ही कांधला भाई चारे की मीसाल रहा हे देखे ईश सादी समारोह को आंखों देखे समाचार पर मेहरबान खान के साथ भाजपा सपा बसपा वह राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं का रहा जमावड़ा दूल्हा दुल्हन को खुले दिल से सभी नेताओं ने दी शुभकामनाएं राष्ट्रीय लोकदल के स्थानीय इरफान नेता के भतीजे मोहम्मद आलम की शादी का दावते वलीमा का प्रोग्राम नगरपालिका प्रांगण में गत रात्रि पर आयोजित किया गया था जिसमें दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष कांधला हाजी वाजिद हसन उर्फ बबला कैराना के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद राशिद कांधला के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा नेता हाजी इस्लाम कस्बा एलम पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह जावेद हसन एडवोकेट नगर पालिका सभासद चौधरी मेहताब चौधरी इलियास जंग मजहर हसन एडवोकेट राष्ट्रीय लोक दल के नेता विजेंद्र सिंह मलिक राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन सहित अन्य नेताओं ने पहुंचकर दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया वहीं दूसरी ओर विवाह समारोह के उपलक्ष में सहारनपुर के मशहूर कव्वाल मेहताब साबरी के पुत्र खलील साबरी इरशाद साबरी ने कव्वाली सुना कर इस समारोह को और ज्यादा खूबसूरत बना दिया ।
वही पालिका अध्यक्ष हाजी वाजिद हंसन के छोटे भाई एडवोकेट हाजी जावेद हंसन ने वार्ता के दौरान बताया कि आने वाले प्रधानी के चुनाव मे वह नई बस्ती से चुनाव मैदान मे होंगे वही पर पूर्व विधायक बलबीर सिंह मलिक के भतीजे बिजेंद्र मलिक राष्ट्रीय लोकदल से पहले भी विधान सभा का चुनाव लड चुके है उन्होंने कहा अगर नेता जी ने टिकट दिया तो फिर चुनाव लडेंगे
शादी समारोह सभी पारटियों के नेता मौजूद रहे ।
कांधला में एक शादी में शरीक हुए सभी पार्टी के जिले स्तर के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र आज के राजनीतिक हालातो विपरीत आपस में जाति और धर्म से ऊपर उठकर दुल्हन व दूल्हे को सभी ने दिल खोलकर आशीर्वाद दिया हमेशा ही कांधला भाई चारे की मीसाल रहा हे देखे ईश सादी समारोह को आंखों देखे समाचार पर मेहरबान खान के साथ भाजपा सपा