कैराना के नए एसडीएम बनाए गए देवेंद्र सिंह मेहरबान खान
जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर के रूप में तैनात देवेंद्र सिंह को कैराना तहसील में एसडीएम के रूप में चार्ज दिया गया है। यहां तैनात चल रही एसडीएम मणि अरोड़ा ट्रेनिंग पर गई है।
कैराना तहसील मुख्यालय पर तैनात एसडीएम मणि अरोड़ा शुक्रवार को ट्रेनिंग पर चली गई है। उनकी जगह पीसीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह को एसडीएम के रूप में तैनात किया गया है। शुक्रवार को एसडीएम ने कैराना तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बताते दे कि देवेंद्र सिंह जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर के रूप में तैनात थे। उन्हें शासन द्वारा जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में जनपद शामली मुख्यालय पर भेजा गया था।