*लखनऊ: वाह गजब योगी जी ऐसे ही शासक की जरूरत है देश को आज में उत्तर प्रदेश शासन की सपा शासनकाल में हुए जल निगम भर्ती रिश्वत ही मामला योगी सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है जनता के अनुकूल या है बहुत काल से ऐसे ही शासक की जरूरत थी देश को यही तरीका है भ्रष्टाचार खत्म होने का योगी जी इस राक्षस को पूरी तरह से खत्म करने का संकल्प लीजिए निसन्धे सफलता को प्राप्त करोगे इस खबर को पढ़कर आज हमें अपने मुख्यमंत्री पर गर्व हो रहा है कि वह ऐसे निर्णय ले रहा है जो वास्तव में ही आज की जरूरत है धन्य है उत्तर प्रदेश योगी जैसा मुख्यमंत्री मिला है
*सपा शासनकाल में हुए जल निगम भर्ती का मामला*
सरकार ने भर्ती रद्द करने के बाद अब अभ्यर्थियो पर होगी एफआईआर-
जिनके अंक बढ़ाये गए उन पर होगी कार्यवाही-
175 अभ्यर्थियों पर होगी एफआईआर-
साथ ही खर्च हुई धनराशि उन पर अफसर व कर्मचारियों से वसूल की जाएगी जो उस दौरान तैनात थे-
इन्टरव्यू बोर्ड में शामिल 35 लोगों पर होगी कार्यवाही-