*मेरठ:-मामूली कहा सुनी को लेकर दो पक्षों बड़ा बवाल हो गया दोनों गुटों ने जमकर एक दूसरे पर लाठी-डंडे और गोलियां भी चलाई मामला निशाडी गेट मदीना कॉलोनी मेरठ देखें आंखों देखे अपराध समाचार पर
मारपीट में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कराया जिला अस्पताल में भर्ती,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की फायरिंग लाठी-डंडों से किया हमला,थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मदीना कॉलोनी का मामला।