योगी सरकार के आदेशों के बाद भी सहारनपुर आरटीओ दफ्तर में आखिर क्यों है दलालों का बोलबाला ऐसा ही हाल शामली का भी है मुजफ्फरनगर का भी है यह सरकार की अवहेलना शासन की अवहेलना जया अधिकारी लोग कब तक करते रहेंगे खासकर आरटीओ विभाग मेहरबान खान 👉क्यों जन सूचना अधिकार से संबंधित भी बोर्ड नहीं है कार्यालय में,

योगी सरकार के आदेशों के बाद भी सहारनपुर आरटीओ दफ्तर में आखिर क्यों है दलालों का बोलबाला ऐसा ही हाल शामली का भी है मुजफ्फरनगर का भी है यह सरकार की अवहेलना शासन की अवहेलना जया अधिकारी लोग कब तक करते रहेंगे खासकर आरटीओ विभाग मेहरबान खान


👉क्यों जन सूचना अधिकार से संबंधित भी बोर्ड नहीं है कार्यालय में,


👉एआरटीओ महीने में कितने दिन ऑफिस बैठते हैं कितनी छुट्टी जाते हैं सूत्र बताते है इनकी गैर हाजरी में लॉगिन कौन खोलता है गोपनीय होने के बाद भी उसके पास पासवर्ड कैसे रहता है.?..


👉सूत्र बताते है एआरटीओ साहब का प्रमोशन हुए लगभग 4 महीने हो गए सरकारी नीति के अनुसार प्रमोशन और ट्रांसफर साथ साथ है इस पर अमल क्यों नहीं हुआ,


👉सूत्र बताते हैं आरटीओ कार्यालय में प्राइवेट लोग काम कर रहे हैं जिनके द्वारा यहां पर यह लोगों से नजराना लिया जाता है आखिर किसकी शह पर.?..


👉सूत्र बताते है साहब हवाई जहाज से आते जाते है वह पैसा कहां से आता है क्या कभी आपने उसका कहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जिगर किया.?.


👉सूत्र बताते है सोनू नामक प्राइवेट दलाल शाम 5 बजे  दफ्तर बंद होने के बाद साहब के निजी घर पर पहुंचाता है अवैध उग्राही का रुपया,व फ़ाइल घर पर ही होती है साहब द्वारा पास,


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
फोरम मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट,,, जे एफ एम एल टी इंडिया के तत्वाधान में नेशनल लेवल के वेबिनार का आयोजन
Image