आज मेरा हृदय आनंद से सराबोर भारत की सनातन जनता का संगठित होना दुनिया के हित के लिए एक भाव में पिरोए जाना मेरे हृदय को बार-बार रोमांचित कर रहा है आनंद आ रहा है देश की अजंता का अपने युवा बच्चों को कोसते थे कुछ नहीं करने के आज भरोसा हो गया है कि हमारे बच्चों में आज भी सनातन खून है वही सनातन भाव है पूरी सृष्टि पूरी धरती की रक्षा करने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हो जाते हे धन्य है हम धन्य हैं हमारा भारतवर्ष जहां ऐसे युवा बच्चे बूढ़े जवान सब एक ही सूत के मजबुत धागे में एक ही भाव में एक चैन बनाकर पूरे भारत में कोरोनावायरस को ऐसा घरा है कि उस राक्षस को छिपने की भी जगह नहीं मिलेगी भारत तो क्या पूरी दुनिया से दुम दबाकर भाग जाएगा हमारी भावना की ताकत को देखकर हमारा भविष्य उज्जवल है निश्चित रूप में हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल है आज हमें भरोसा हो गया है इसके लिए मैं भारत की जनता भरतखंड के राजा नरेंद्र मोदी को मानता हूं ऐसी अद्भुत सरलता दिव्य विभूति के मालिक जो सनातन धर्म को एक सूत्र में बांधकर खड़ा कर दिया है ईश शक्ति को देखकर पूरी दुनिया आज आश्चर्य से देश की तरफ देख रही है पूरी दुनिया की टकटकी भारत की तरफ है कि हमें इसे कोरोना अदृश्य शत्रु से कोई बचा सकता है तो भारत ही है वाह भारत की जनता को एक बार फिर हृदय से जय हिंद जय भारत और कुछ कहने को नहीं बचा कुछ समझाने को नहीं बचा सनातन धर्म दूसरे को बचाने के लिए दूसरे की मदद के लिए इसका उत्साह देखते ही बनता है इसके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं होता की हमारे असा करने से मुसलमान को भी लाभ होगा तो हम क्यों करें बल्की पुरे जोस के साथ पुरी दुनिया के हित मे तन मन और धन कीसी चीजसे पीछे नहीं हटते यह बात ही हमारे में आत्म बल कमजोर नहीं होने देति ओर आज दुनिया में अलग अस्थान बना लिया हे जीसके कारण अमरीका जैसी शक्ति भी हमारे प्रधानमंत्री से मद्त की अपील करती हे
आज मेरा हृदय आनंद से सराबोर भारत की सनातन जनता का संगठित होना दुनिया के हित के लिए एक भाव में पिरोए जाना मेरे हृदय को बार-बार रोमांचित कर रहा है आनंद आ रहा है देश की अजंता का अपने युवा बच्चों को कोसते थे कुछ नहीं करने के आज भरोसा हो गया है कि हमारे बच्चों में आज भी सनातन खून है वही सनातन भाव है पूरी सृष्टि पूरी धरती की रक्षा करने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हो जाते हे धन्य है हम धन्य हैं हमारा भारतवर्ष जहां ऐसे युवा बच्चे बूढ़े जवान सब एक ही सूत के मजबुत धागे में एक ही भाव में एक चैन बनाकर पूरे भारत में कोरोनावायरस को ऐसा घरा है कि उस राक्षस को छिपने की भी जगह नहीं मिलेगी भारत तो क्या पूरी दुनिया से दुम दबाकर भाग जाएगा हमारी भावना की ताकत को देखकर हमारा भविष्य उज्जवल है