आज शामली में हिंदू मुस्लिम बवाल होते होते बच गया हुआ यह के एक लड़का जो राम सागर मे रहता है सरवण हलवाई का भाई बिरादरी से जोगी लड़के का नाम सनी जो आज तकरीबन 1:30 बजे अपने घर से निकला निकलने के कुछ देर बाद ही क्षेत्र में एक अफवाह फैल गई के शनि को किन्ही पांच सात मुसलमान लड़कों द्वारा बुला कर लेकर गया है जो उसे चांद मस्जिद पर ले गए और वहां ले जाने के बाद उसकी जमकर पिटाई की पिटाई करने के बाद उसे कहीं किसी अन्य जगह छिपा दिया गया इस बात की खबर पुलिस को भी लगी पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो शनि 15:20 मिनट के बाद नहर की साइड में घायल अवस्था में मिल गया पुलिस सनी को लेकर चली आई और सीधा अपने साथ में थाने ले आई उसके घर या परिवार वालों को किसी को इतना नहीं दिया घर परिवार को मोहल्ले के लोगों से ही पता लगा वह थाने पर गई सरकारी हॉस्पिटल में गई परंतु उन्हें सनी से मिलने नहीं दिया उसके बाद पुलिस के अनुसार पुलिस अपनी जांच में लग गई और यह मामला कुछ जुआरियों के बीच का बताया गया जिसमें कुछ जुआरी हिंदू थे और कुछ मुसलमान किसी मोबाइल को लेकर आपस में झगड़ा हो गया उसमें हिना की मारपीट हो गई इसी मारपीट को कुछ लोगों ने हिंदू मुस्लिम का रूप देने का प्रयास किया परंतु पुलिस के अनुसार पुलिस की तटस्थता के कारण आज शहर में बवाल होते-होते बच गया खबर लिखे जाने तक भी सीओ श्यामली और कुछ अधिकारी मंथन में लगे हुए हैं मामले को समझने के लिए यानी पूरा मामला पुलिस के भी अभी समझ से परे है अप पुलिस के अधिकारी शामली शहर के गणमान्य लोग एक मीटिंग कर रहे हैं अभी मीटिंग का निर्णय सामने नहीं आया है परंतु बताया गया है झगड़ा करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने उठा रखा है इस मामले को लेकर बजरंग दल अन्य हिंदू संगठनों में भी रोष व्याप्त है हमने जब सनी के परिवार से संपर्क किया सनी एक विधवा मां का बेटा है उसकी मां ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हॉस्पिटल पर आरोप लगाया पुलिस ने मेरे लड़के से मुझे नहीं मिलने दिया मुझे नहीं पता अब तक मेरा लड़का कहां है मुझे यह भी नहीं पता उसके साथ क्या हुआ इस घटना को लेकर रामसगर के लोग रोष में है
आज शामली में हिंदू मुस्लिम बवाल होते होते बच गया हुआ यह के एक लड़का जो राम सागर मे रहता है सरवण हलवाई का भाई बिरादरी से जोगी लड़के का नाम सनी जो आज तकरीबन 1:30 बजे अपने घर से निकला निकलने के कुछ देर बाद ही क्षेत्र में एक अफवाह फैल गई के शनि को किन्ही पांच सात मुसलमान लड़कों द्वारा बुला कर लेकर गया है जो उसे चांद मस्जिद पर ले गए और वहां ले जाने के बाद उसकी जमकर पिटाई की पिटाई करने के बाद उसे कहीं किसी अन्य जगह छिपा दिया गया