अमित ग्रामीण खाद्य उद्योग श्यामली ने
आप सभी के विशवास एवम आशीर्वाद से *अमित खादी ग्रामोद्योग संस्थान, शामली* निरंतण सामाजिक हित मे कार्य करती रही है।
कोरोना महामारी से बचाओ के लिए पुलिस और जिला प्रशासन एवम अन्य आवश्यक सेवाओ में कार्यरत सभी अधिकारी एवम कर्मचारियों को निःशुल्क खादी मास्क उपलब्ध कराने के बाद *अमित खादी ग्रामोद्योग संस्थान के सचिव श्री राजेन्द्र चौहान* कल *दिनांक 26 अप्रैल 2020 को हमारे अन्नदाता हमारे किसान* जो इस महामारी के भीषण समय मे भी अपने खेत से फसल लेकर शहर आना पड़ता है जिसके अलावा कोई भी विकलप नही है। उन्हें कल खादी मास्क निःशुल्क दिए जाएंगे। *अमित खादी ग्रामोद्योग संस्थान* परिवार की तरफ से हम अपने अन्न दाताओ का सम्मान करते है और इस महामारी में उनके बचाओ के लिए निःशुल्क खादी मास्क उपलब्ध करा रहे है।
सभी सम्मानित किसान भाइयो से निवेदन है जब आप अपने गांव से गन्ने की बुग्गी या ट्राली जिसमे भी आप अपनी गन्ने की फसल को लेकर शामली शुगर मिल पहुँचते है तो सामाजिक दूरी को बनाते हुए अपने लिए मील के गेट से या शामली कोतवाली के पास से मास्क अवश्य लेकर जाए ये आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है।
इस महामारी से बचाने वाले हमारे योद्धाओं हमारे डॉक्टर, पुलिस, मीडिया कर्मी बैंकर्स, सफाई कर्मचारी एवम अन्य सभी कार्यरत अधिकारी एवम कर्मचारी जो इस आपदा के समय मे भी हमारे लिए कार्य कर रहे है उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है, हमारा धर्म है। आप सभी लोग घर पर रहिये सुरक्षित रहिए प्रशासन का सहयोग कीजिए।
-मुख्यालय
*अमित खादी ग्रामोद्योग संस्थान*
*शामली*