बागपत- बिना लाईसेंस अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर  ड्रग विभाग लॉक डाउनलोड में छापेमारी, करके खोल रहा है अपने विभाग की पोल यह बागपत की बात ही नहीं है पूरे प्रदेश में ईश विभाग का बहुत बड़ा है यह झोल होने वाला कुछ नहीं बजाले पत्रकार चाहे कितने ही ढोल जिसे होना है सफल यहां बस एक ही है मंत्र जोर से शोर से भ्रष्टाचार की जय बोल जिलेमे ड्रग्स माई पर भेंट चढ़ना हे जरूरी लाइसेंस मात्र खानापूरी क्योंकि ड्रग्समाई को भी करनी पड़ती है किन लोगों की जी हजूरी उसकी भी है मजबूरी आप जोर कितना ही लगा लिया कार्रवाई हमेशा रह जाती है अधूरी

बागपत-


बिना लाईसेंस अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर  ड्रग विभाग लॉक डाउनलोड में छापेमारी, करके खोल रहा है अपने विभाग की पोल यह बागपत की बात ही नहीं है पूरे प्रदेश में ईश विभाग का बहुत बड़ा है यह झोल होने वाला कुछ नहीं बजाले पत्रकार चाहे कितने ही ढोल जिसे होना है सफल यहां बस एक ही है मंत्र जोर से शोर से भ्रष्टाचार की जय बोल जिलेमे ड्रग्स माई पर भेंट चढ़ना हे जरूरी लाइसेंस मात्र खानापूरी क्योंकि ड्रग्समाई को भी करनी पड़ती है किन लोगों की जी हजूरी उसकी भी है मजबूरी आप जोर कितना ही लगा लिया कार्रवाई हमेशा रह जाती है अधूरी


बागपत-


बिना लाईसेंस अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की छापेमारी,


शिकायत मिलने पर औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने मय पुलिस फोर्स अमित मेडिकल स्टोर पर मारा छापा,


छापेमारी की कारवाई से स्टोर संचालको में मचा हड़कम्प, मौके से 2 सन्दिग्ध दवाओं के नमूने भी लिए गए,


करीब एक लाख रुपये कीमत की दवाओं की खेप को भी किया गया जब्त,


मेडिकल स्टोर संचालक ने कहा कहा से दवाईयां खरीदी, इसकी जांच में जुटा ड्रग विभाग,


मेडिकल स्टोर संचालक अमित राणा के विरुद्ध दोघट थाने में मुकदमा हुआ दर्ज,


औषधि अधिनियम 1940 की धारा 18/27 व आईपीसी 420 के तहत की गई कारवाई,


ड्रग इंस्पेक्टर बागपत की कड़ी चेतावनी- अवैध रूप से स्टोर संचालित करने और कालाबाजारी करने वालो पर अब मुकदमा दर्ज कर होगी कड़ी कारवाई,


दोघट थाना क्षेत्र के निरपुडा गॉव का मामला ।


Comments
Popular posts
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
अमेरिकी डेरी उत्पाद व्यापार भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ या समझौता, क्या संभव है ।
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
स्वामी कल्याण देव का समाज हमेशा रहेगा ऋणी 21 वी पुण्यतिथि पर विचार व्यक्त करते मास्टर विजय सिंह
Image