गौ सेवा का आज 27 वा दिन कोरोनावायरस की वजह से भूख से तड़प रहे गोवंश को आवारा कुत्तों को भगत सिंह गो सेवा समिति द्वारा विकास अग्रवाल ने लगातार 27 वें दिन भी हरा चारा और कुत्तों के लिए बिस्कुट का इंतजाम किया मुजफ्फरनगर
कोरोना वायरस की वजह से सड़कों पर भूखे प्यासे घूम रहे गौ वंश व आवारा कुत्तों को शहीद भगत सिंह गौ सेवा समिति द्वारा 27 दिन से लगातार गौ वंश के हरे चारे की व्यवस्था और कुत्तो के लिए बिस्किट खाने की सेवा व्यवस्था की गई
विकास अग्रवाल अध्यक्ष
शहीद भगत सिंह गौ सेवा समिति
9760136540