*खतौली पुलिस की गोकशी करने वाले बदमाशों के साथ जबरदस्त मुठभेड़*
*एक बार फिर अपनी बेहतरीन कार्यशैली का जलवा दिखाने में एस आई राधेश्याम यादव कामयाब*
*खतौली पुलिस व बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दोनों बदमास पुलिस की तरफ से चलाई गई गोलीसे घायल हो गए भेजे गए अस्पताल
मुजफ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक यादव कुशल प्रभावी निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के नेतृत्व में बदमाशों पर एक बड़ी कार्यवाही।
खतौली पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर हुई जबरदस्त मुठभेड़
खतौली पुलिस की गोली से एक बार फिर हुए मुठभेड़ में 2 शातिर गौकशी करने वाले बदमाशो के पैरो में लगी गोली
एक बार फिर पुलिस की गोली ओर बदमाशो का पैर.!
*सी ओ खतौली आशीष प्रताप सिंह के नेतत्त्व में खतौली थानाप्रभारी संतोष त्यागी व तेजतर्रार एस आई राधेश्याम यादव व उनकी टीम की पैनी नजर का जबरदस्त कारनामा*
इससे पूर्व भी अपनी बेहतरीन कार्यशैली का जलवा शहर कोतवाली व सिविल लाइन में रहकर बदमाशों की कमर तोड कर दिखा चुके है अब खतौली में गौकशी करने वाले शातिर बदमाशों को चखाया पीतल
मुठभेड़ में गोकशों से 2 तमंचे, 1 कार, कई कारतूस व गोकशी के उपकरण बरामद भी खतौली पुलिस ने किए बरामद
घायल बदमाशों पर लूट गोकशी गैंगस्टर के बताये जा रहें हैं पूर्व में भी करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज
घायल गोकशों को पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती
मुजफ्फरनगर क्षेत्र के थानां खतौली थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले बुआडा गांव की नहर पटरी पर मुठभेड़।
पकड़े गए बदमाशों के नाम फरीद और साकिर बताए जा रहे हैं,खतौली पुलिस पकड़े गए सभी बदमाशों की कुंडली खंगाल रही है।